"बंद दरवाजे में...", केएल राहुल और LSG मालिक विवाद में हुई ब्रेट ली एंट्री, IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

Published - 09 May 2024, 01:45 PM

"बंद दरवाजे में...", KL Rahul और LSG मालिक विवाद में हुई ब्रेट ली एंट्री, IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजवीन गोयंका और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच भयंकर विवाद छिड़ गया है। बीते बुधवार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में एलएसजी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद संजीव गोयंका अपनी टीम के कप्तान (KL Rahul) पर बुरी तरह से भड़कते दिखाई दिए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ब्रेट ली का नाम जुड़ गया है। उन्होंने इस कोन्टरोवर्सी पर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है?

KL Rahul के समर्थन में उतरे ब्रेट ली!

  • 8 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
  • एलएसजी की मौजूदा सीजन में यह बैक टू बैक दूसरी हार है, जिससे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका का गुस्सा भड़क गया और वह बीच मैदान पर टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर भड़ास निकालते दिखाई दिए।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता हैं कि संजीव गोयंका केएल राहुल के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। लिहाजा, फैंस समेत क्रिकेट जगत के दिग्गजों को भी संजीव गोयंका का यह व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आए और उन्होंने केएल राहुल का समर्थन किया।

ऐसी बाते बंद दरवाजे में होनी चाहिए: ब्रेट ली

  • वहीं, अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली ने भी संजीव गोयंका और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच हुई इस विवाद को लेकर बयान दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि,
  • "एक फ्रेंचाइजी के मालिक के लिए अपनी टीम का फ्लॉप प्रदर्शन देखना मुश्किल होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करे। लेकिन बात करने के लिए सही समय और जगह होती है।"
  • "मेरा मानना ​​है कि ऐसी चीजें दरवाजे के पीछे की जानी चाहिए, ताकि पूरी दुनिया न देख सके। अगर यह बात खुलेआम नहीं हुई होती तो आज कोई भी सवाल नहीं उठ रहे होते।"

KL Rahul को फटकार लगा चुके हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

  • गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेली थी। इस मैच में भी कप्तान केएल राहुल धीमी बल्लेबाजी करते दिखाई दिए थे।
  • ऐसे में ब्रेट ली ने केएल राहुल को इस शिकस्त का जिम्मेदार ठहराया और उन्हें जमकर फटकार लगाई। पूर्व खिलाड़ी का कहना था कि लखनऊ अपने कप्तान की वजह से हार रही है।
  • क्योंकि वह एक गेंद पर एक रन बनाकर शुरुआत करते हैं, जिसके कारण उनके साथी खिलाड़ियों पर दबाव आ जाता है। साथ ही ब्रेट ली ने दावा किया था कि केएल राहुल (KL Rahul) बहुत तनाव में है। वह उतने रन बना पा रहे हैं, जितने टीम को चाहिए होते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

kl rahul IPL 2024 sanjeev goenka brett lee
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.