glenn maxwell , ipl 2024 , rcb

Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 सीजन आरसीबी के लिए किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. अब तक टीम को 6 मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के अलावा एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा है, जिसने टीम को जीत दिलाने में कोशिश तक भी की हो. गेंदबाजों ने तो टीम का जैसे बेड़ा ही गर्क कर रखा है.

इसमें ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जो ना बल्ले से और ना ही गेंद से कुछ कर पाए हैं. इस बीच इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आरसीबी को एक और बड़ा झटका दे दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने खराब दौर से गुजर रही टीम का साथ अचानक बीच सीजन छोड़ने का फैसला किया है. इसकी वजह क्या है, वो जानकर भी आप हैरत में पड़ जाएंगे.

Glenn Maxwell ने खुद को किया IPL 2024 से दूर

  • सबसे पहले खबर आई थी कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) उंगली की चोट के कारण सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं.
  • उन्हें यह इंजरी मुंबई के खिलाफ 11 अप्रैल को संपन्न हुए मैच में लगी थी. लेकिन, अब मैक्सवेल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने चोट के कारण नहीं बल्कि मानसिक और शारीरिक थकान की वजह से इस टूर्नामेंट से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
  • मैक्सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही थी.

‘इससे टीम को नुकसान भी हो रहा’- मैक्सवेल

  • दरअसल हैदराबाद के खिलाफ 15 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा, ह मेरे लिए एक आसान निर्णय था मुंबई के खिलाफ मैच के बाद मैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोचों से मिला और उनसे कहा कि वे मेरी जगह के लिए किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचें. 
  • मानसिक थकावट के कारण मेरे लिए ब्रेक लेने का यह सही समय था. मैंने पहले भी इसी मानसिकता का सामना किया है, जब मैंने इसी तरह का अंतरराष्ट्रीय ब्रेक लिया था. हम बल्लेबाज से टीम की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते. इससे टीम को नुकसान भी हो रहा है. ऐसे में सीट रोकने से बेहतर है कि दूसरों को मौका दिया जाए.”

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मैक्सी

  • ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि अगर उन्हें लगेगा कि उनकी मानसिक थकान दूर हो गई है और तो वह फिर से खेलने के लिए वापसी कर सकते हैं, तो इस पर विचार करेंगे.
  • बता दें कि मैक्सवेल का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
  • वह 5.33 की औसत से सिर्फ 32 रन ही बना सके हैं. इनमें से 28 रन उन्होंने कोलकाता के खिलाफ बनाए.
  • उन्होंने फील्डिंग में दो कैच भी छोड़े हैं. मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि वह इस बात से निराश हैं कि बेंगलुरु टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं और वह उन पर खरे नहीं उतर सके.

क्या वाकई मानसिक तौर पर पीड़ित हैं मैक्सवेल?

  • अब सवाल यह उठता है कि, लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने यह बहाना बनाया है, या वाकई वो मानसिक और शारीरिक थकान से जूझ रहे हैं.
  • यदि ऐसा है भी तो, उन्होंने ये बात आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले क्यों नहीं बताई.
  • इस तरह अचानक फ्रेंचाइजी को बीच मझधार में छोड़ना कहां की इंसाफी है. सवाल कई हैं, लेकिन इसका जवाब सिर्फ और सिर्फ टीम और ग्लेन मैक्सवेल के पास है.

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुचने के लिए करना होगा ये काम

  • बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के खराब प्रदर्शन के अलावा आईपीएल 2024 आरसीबी भी मोजूद सीजन फ्लॉप नजर आ रही है.
  • आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. आरसीबी ने 7 मैचों में से केवल एक मैच जीता है.
  • सात में से छह मैच हार चुकी बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी लीग मैच जीतने होंगे. ऐसे में उनके सभी मैच करो या मारो वाले होंगे.

ये भी पढ़ें: जैसा दाम-वैसा काम, IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने पैसे के मुताबिक किया प्रदर्शन, फर्श से अर्श पर पहुंची टीम