'कई सालों बाद..', भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम से नहीं थी ऐसी उम्मीद, खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
bhuvneshwar-kumar-said-as-a-bowling-unit-we-are-happy-to-take-a-bit-of-backseat-2

Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2024 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों मात दी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी बेहद खराब रही. वहीं SRH की बल्लेबाजी एक बार फिर अव्वल दर्जे की रही. हैदराबाद की बेहतरीन बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पावर प्ले में ही 125 रन बोर्ड पर दर्ज कर दिए थे.

यही कारण था कि SRH ने आईपीएल 2024 में तीसरी बार 250 से ऊपर का स्कोर दर्ज किया. अपनी टीम की शानदार बल्लेबाजी को देख भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा बयान दे दिया है, जो चौंका देने वाला है. तो आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Bhuvneshwar Kumar ने अपनी पर दिया बड़ा बयान

  • दरअसल, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने माना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी पहली बार इतनी शानदार रही है.
    उन्होंने स्वीकार किया है कि यह पहली बार है कि उनकी बल्लेबाजी अच्छी चल रही है और गेंदबाज पीछे हटकर खुश हैं.
  • क्योंकि मैच में जब 180-200 रन बनते हैं तो गेंदबाज पर दबाव होता है कि स्कोर बचाना है. लेकिन बहुत सारे रनों का बचाव करने से गेंदबाज पर दबाव हट जाता है.

'इतने सारे रंग बनाने से खुश'-भुवी

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
  • "गेंदबाज के रूप में हम बैकसीट लेने और बल्लेबाजों को अपना काम करने देने में खुश हैं और इतने सारे रनों का बचाव करने में खुश हैं. अगर किसी खेल में 180-200 का स्कोर बनता हैं तो हमारे गेंदबाजों के ऊपर मानसिक रूप से दबाव होता है कि रन का बचाव करना मुश्किल होगा.
  • लेकिन जिस तरीके से बल्लेबाजी चल रही है. उसे दबाव हट जाता है, इलसिए बल्लेबाजी देखना बहुत अच्छा लग रहा है."

SRH ने तीसरी बार बनाया 250 से ऊपर का स्कोर

  • मालूम हो कि SRH ने DC के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. इस विस्फोटक बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का बेहद अहम योगदान रहा.
  • हेड ने जहां 32 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली.
  • फिर इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी तेज पारी खेली और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. बता दें कि यह तीसरी बार है जब SRH ने आईपीएल 2024 में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया है.

Bhuvneshwar Kumar ने भी की किफायती गेंदबाजी

  • इसे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 278 रनों का लक्ष्य रखा था और इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 288 रनों का लक्ष्य रखा है.
  • अब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 226 रन दिए हैं. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 199 रन ही बना सकी.
  • अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कल काफी किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने मैदान पर गेंदबाजों की लगाई क्लास, ठोके लंबे-लंबे छक्के, VIDEO हुआ वायरल

bhuvneshwar kumar Sunrisers Hyderabad DC vs SRH IPL 2024