मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने मैदान पर गेंदबाजों की लगाई क्लास, ठोके लंबे-लंबे छक्के, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal-

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं. वह मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंद से कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर यूजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं और गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं.

Yuzvendra Chahal ने गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी से दिखाया कमाल

  • दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं.
  • आपको बता दें कि वह एक छोटे से मैदान पर क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसकी बाउंड्री काफी छोटी है. लेकिन यहां गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी कर रहे हैं.
  • उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "राजस्थान रॉयलस के लिए पहला अर्धशतक." पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है

यहां देखें वीडियो

चहल ठोक रहे हैं लंबे-लंबे शॉट

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) राजस्थान रॉयल्स के स्टाफ सदस्यों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.
  • वह मैदान पर स्टाफ मेंबर के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यूजी चहल टेनिस बॉल से बल्लेबाजी करते हुए लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं.
  • मालूम हो कि चहल अपने प्रदर्शन के साथ-साथ मजाक-मस्ती के लिए भी जाने जाते हैं.
  • वह अक्सर अपने साथियों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. ऐसे ही अब वह अपने आरआर टीम के साथियों के साथ कर रहे है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल को मिल सकती है जगह

  • इसके अलावा अगर बात करे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की तो उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कुलदीप यादव के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
  • आपको बता दें कि चहल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
  • इससे पहले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भी टीम इंडिया ने चहल को नजरअंदाज किया था.
  • लेकिन आईपीएल 2024 में स्पिन गेंदबाज जिस फॉर्म में हैं. उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह जरूर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच खत्म हुई सारी दुश्मनी, 68 सेकंड के इस VIDEO ने सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

IPL 2024 Yuzvendra Chahal rajasthan royals