RCB में 16 साल बाद लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, IPL 2024 में विराट को जीता सकता है पहला खिताब

आरसीबी (RCB) को मेगा ऑक्शन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फ्रेंचाइडी ने नीलामी में एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया. अब 18वें सीजन में...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB में 16 साल बाद लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, IPL 2024 में विराट को जीता सकता है पहला खिताब 

RCB में 16 साल बाद लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, IPL 2024 में विराट को जीता सकता है पहला खिताब 

आरसीबी (RCB) की टीम मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन IPL 2025 में नई टीम बनानी की जुगत में उतरी. क्योंकि, फ्रेंचाइजी विराट कोहली, रजत पाटीदार और अनकैप्‍ड यश दयाल के रूप में 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन, आरसीबी को मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी हाथ लगे हैं.

 सबसे दिलचस्प बात यह रही की आरसीबी ने एक प्लान भारतीय खिलाड़ी को खरीदने के सब कुछ दांव पर लगा दिया. जिसमें सफलता भी मिली. यह स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का पिछले 17 सालों का सपना पूरा कर सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

मेगा ऑक्शन में RCB के हाथ लगा स्टार गेंदबाज 

मेगा ऑक्शन में RCB के हाथ लगा स्टार गेंदबाज 

दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन हुआ. दूसरे दिन बिडिंग बार में फ्रेंचाइडियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस दौरान आरसीबी (RCB) ने भी अपनी प्लानिंग के तहत टारगेट किया. जिसमें एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी हाथ लगा. जिसे सबसे अच्छी खरीद माना जा रहा है. वह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार है.

जी  हा, 18वें सीजन के लिए आरसीबी (RCB) ने स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार 10.75 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. उनके टीम में शामिल होने के बाद आरसीबी का बॉलिंग अटैक काफी मजबूती मिलेगी. पिछले कुछ सालों में आरसीबी की खराब गेंदबाजी सवालों के घेरों में रही है.

 भुवनेश्वर की आरसीबी में हुई वापसी 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बेहतरीन गेंदबाजो में एक हैं. वह साल 2011 से आईपीएल का हिस्सा हैं. बता दें कि साल 2009 में रणजी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनुबंध दिया गया था.  लेकिन, डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका. लेकिन, IPL 2025 में RCB के लिए मुख्य भुमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में चटका चुके हैं 181 विकेट

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने स्विंग गेंदबाजी के दम पर एक पहचान बनाई. उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. उनके पास कमाल की वैरिएशन है. जिसे पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. भुवी आईपीएल में काफी गेंदबाजी कर चुके हैं. बता दें कि आईपीएल में भारतीय गेंदबाज ने अभी तक 176 मैच खेले हैं. जिसमें 181 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 2 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा भी कर चुके हैं.   

यह भी पढ़े: पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही WTC फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जडेजा-अश्विन बाहर, रेड्डी-सुंदर की जगह बरकरार

IPL 2025 IPL 2025 Mega auction bhuvneshwar kumar RCB