भारत से जाने से पहले शिमरोन हेटमायर पर BCCI ने कसा शिकंजा, इस एक गलती की वजह से सुनाई ये खतरनाक सजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत से जाने से पहले Shimron Hetmyer पर BCCI ने कसा शिकंजा, इस एक गलती की वजह से सुनाई खतरनाक सजा

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वहीं, अब इस मुकबले के बाद उन पर बड़ी गाज गिरी है. SRH vs RR मैच में वह ऐसी गलती कर बैठे, जिसका उन्होंने (Shimron Hetmyer) भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है. BCCI ने शिमरोन हेटमायर पर जुर्माना लगाया है.

Shimron Hetmyer पर गिरी गाज 

  • 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. चेन्नई के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में संजू सैमसन की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
  • इसके बाद शिमरोन हेटमायर को अपने गलत व्यवहार के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा. दरअसल, बीसीसीआई ने उन पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

BCCI ने लगाया Shimron Hetmyer पर जुर्माना 

  • बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) भी अपने गलती अपना चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया,
  • "राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।"
  • "हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल, हुआ ये कि राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए अभिषेक शर्मा आए. इस दौरान चौथी गेंद पर उनका सामना शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) से हुआ.
  • उनका विकेट लेने के लिए गेंदबाज़ ने अपनी लेंथ में बदलाव किया, जिसको समझ पाने में बल्लेबाज़ असफल रहे और गेंद सीधा जाकर बाएं स्टम्प पर लगी.
  • इसी के साथ उनकी पारी का अंत हो गया और राजस्थान रॉयल्स की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. इसके बाद शिमरोन हेटमायर अपने इमोशन नहीं रोक सके और गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने बल्ले अपने स्टम्प्स पर मार दिया.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shimron Hetmyer SRH vs RR IPL 2024 SRH vs RR 2024