New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला खेला गया। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को न्योता दिया, जिसके बाद फाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी ने 20 ओवर में 187 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) 140 रन बनाकर ऑलऔट हो गई।
RCB vs DC: बैंगलुरु की खराब शुरुआत
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs DC) को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। फाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी सस्ते में आउट हो गई और पहले विकेट के लिए महज 23 रन की साझेदारी कर सकी।
- 2.2 ओवर में मुकेश कुमार ने फाफ़ दु प्लेसिस का विकेट हासिल आरसीबी को पहला झटका दिया। अगले ओवर में इशांत शर्मा ने विराट कोहली को अपनी गेंद के जाल में फंसाया।
- उनके बल्ले से 13 गेंदों पर 27 रन निकले। 36 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो चुकी बैंगलुरु की टीम की पारी को विल जैक्स और रजत पाटीदार की जोड़ी ने संभाला।
- दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की बड़ी और अहम साझेदारी की।लेकिन 12.3 ओवर में रजत पाटीदार को पवेलीयन वापिस भेज रसिख सलाम ने रॉयल चैलेंजर्स को तीसरा बड़ा झटका दिया।
रजत पाटीदार की बल्लेबाजी ने मचाया धमाल
- क्योंकि यह विकेट गिर जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सका। रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विल जैक्स 41 रन बनाने में कामयाब रहे।
- कैमरून ग्रीन और महिपाल लोमरोर का क्रमशः 32 रन और 14 रन का योगदान रहा। दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज खाता तक नहीं खोल पाए। शाई हॉप ने कर्ण शर्मा को रन आउट किया।
- दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की ओर से खलील अहमद और रसिख सलाम ने दो-दो विकेट झटके। इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव के हाथ एक-एक विकेट लगी।
अक्षर पटेल की तूफ़ानी पारी
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) का प्रदर्शन शुरुआती ओवर में निराशाजनक रहा। महज 30 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी चार विकेट खो दिए। डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
- अभिषेक पोरेल और कुमार कुशग्र 2-2 रन के स्कोर पर आउट हुए। शाई हॉप ने 29 रन की पारी खेल दिल्ली के स्कोर को संभाला, लेकिन उन्हें आउट हो जाने के बाद अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी का धमाल मचाया और बैंगलुरु के गेंदबाजों की शुरू कर दी।
- ताबड़तोड़ रन जड़ अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन की कप्तानी पारी की खेली। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। ट्रिस्टन स्टब्स और मुकेश कुमार ने 3-3 रन बनाए। रसिख सलाम 10 रन बना सके।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs DC) की ओर से सबसे ज्यादा विकेट यश दयाल ने ली। उन्होंने तीन विकेट हासिल की। कैमरून ग्रीन, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट निकाली।
यह खिलाड़ी रहा आरसीबी की जीत के हीरो
- आरसीबी की इस जीत में कैमरन ग्रीन का अहम योगदान रहा, उन्होंने सबसे पहले बल्ले से 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सबसे धाकड़ बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को बेहतरीन तरीके से रन आउट भी किया।
- इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। लिहाजा वो इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से सबसे बड़े हीरो रहे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां