अर्जुन तेंदुलकर ने मार्कस स्टॉइनिस से की बदतमीजी, फिर वर्ल्ड चैंपियन बल्लेबाज ने मुंह फेरने पर किया मजबूर, VIDEO वायरल
Published - 17 May 2024, 03:15 PM

Table of Contents
Arjun Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग XI में शामिल होने का अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार समाप्त हो गया. एलएसजी के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने एमआई की प्लेइंग XI में उन्हें जगह दी. हार्दिक ने अर्जुन (Arjun Tendulkar) को न सिर्फ जगह दी बल्कि उनसे दूसरे एंड से गेंदबाजी की शुरुआत भी कराई. सीजन के अपने पहले ही मैच में अर्जुन काफी अग्रेसिव नजर आए जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Arjun Tendulkar ने दिखाया गुस्सा
- हार्दिक पांड्या ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को सिर्फ प्लेइंग XI में जगह नहीं दी बल्कि उन पर पूरा भरोसा जाते हुए पारी का दूसरा ओवर दिया.
- अपना पहला ओवर लेकर आए अर्जुन के सामने मार्क्स स्टोइनिस (Marcus Stoinis) थे. अर्जुन की एक विकेट टू विकेट गेंद को स्टोइनिस ने सीधे बल्ले से खेला.
- गेंद अर्जुन के पास आई और उन्होंने गेंद को तुरंत उठाते हुए विकेट पर हिट करना चाहा. स्टोइनिस ने इस युवा खिलाड़ी को चुपचाप देखा और शांत खड़े रहे.
- अर्जुन फिर मुड़कर गेंदबाजी के लिए चले गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है.
यहां देखें वीडियो -
Aggression from Arjun Tendulkar.
Reaction of Marcus Stoinis.#Arjun_Tendulkar pic.twitter.com/18VpVeC9fp
— Dev Meena (@DevJaGjeeVanpuR) May 17, 2024
पिछले साल किया था डेब्यू
- अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस ने 2021 में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन अपने डेब्यू के लिए उन्हें 2021 और 2022 सीजन इंतजार करना पड़ा.
- 2023 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था.
- आईपीएल 2023 में 4 मैच में अर्जुन ने 3 विकेट लिए थे. मौजूदा सीजन में 13 मैच में इंतजार के बाद सीजन के आखिरी मैच में उन्हें मौका मिला.
ये भी पढ़ें- 15 में से सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी है T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने की उम्मीद, बाकियों का फॉर्म देखकर लग रहा है डर
एमआई के लिए सम्मान की लड़ाई
- मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 का ये अपना आखिरी मैच अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है. एमआई सीजन में प्लेऑफ की दौर से बाहर होने वाली पहली टीम है.
- इस मैच में जीत और हार का एमआई के लिए कोई खास अर्थ नहीं है लेकिन टीम चाहेगी कि वो अपने आखिरी मैच को जीतकर सम्मान के साथ सीजन का समापन करे.
- एमआई ने सीजन की शुरुआत में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी थी. एमआई मैनेजमेंट हार्दिक से गुजरात वाली सफलता की उम्मीद लगाए बैठी थी जो पूरी नहीं हुई.
- एमआई सीजन के शुरुआती 13 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10 वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: गौतम गंभीर बनने वाले हैं भारतीय टीम के नए हेडकोच! जानिए BCCI का पूरा प्लान
Tagged:
Marcus Stoinis Mumbai Indians IPL 2024 MI VS LSG Arjun Tendulkar