Gautam Gambhir: 8 मई को हैदराबाद में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अंतर्गत एसआरएच और एलएसजी (SRH vs LSG) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एलएसजी को एसआरएच ने 10 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच विवाद हो गया है. हार से निराश एलएसजी के ऑनर ने कैमरा के सामने ही केएल राहुल का अपमान कर दिया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. गोयनका की हो रही ट्रोलिंग के बीच केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा अहम बयान दिया है.
Gautam Gambhir का अहम बयान
- एलएसजी ऑनर और केएल राहुल विवाद के बीच केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा कि, मैंने जितने भी टीम मालिकों के साथ काम किया है उसमें शाहरुख खान श्रेष्ठ हैं.
- वे केकेआर के क्रिकेट के मामलों में बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं करते हैं. वे मुझ पर भरोसा करते हैं और मेरे निर्णयों का समर्थन करते हैं. कप्तान, कोच और टीम के ऑनर के बीच बेहतर रिश्ता होना बेहद जरुरी है.
Gautam Gambhir said - "Shah Rukh Khan is the best Owner I have ever work with. He is never interfered in cricketing matter in KKR team. He trust in me and backs my decisions. The relationship between Captain, Coach & owners is very important". (Sportskeeda). pic.twitter.com/q7cpLkbnOg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 10, 2024
गोयनका को इशारा
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बयान संजीव गोयनका को बड़ा इशारा है. जब गंभीर ये कहते हैं कि उन्होंने जितने ऑनर के साथ काम किया उनमें शाहरुख सबसे बेहतर हैं.
- इस बयान से उन्होंने गोयनका को बता दिया है कि वे बेहतर ऑनर नहीं हैं. बता दें कि गौतम गंभीर 2 सीजन एलएसजी के मेंटर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- “IPL में बाबर आजम 20 करोड़ के ऑफर को भी लात मार देंगे”, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेतुका बयान, सुनकर खौलेगा खून
आईपीएल 2024 से पहले छोड़ा साथ
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में एलएसजी के मेंटर थे. उनकी मेंटरशिप में एलएसजी लगातार 2 बार प्लेऑफ में पहुँची.
- आईपीएल 2024 से पहले गौतम ने एलएसजी का साथ छोड़ दिया और केकेआर के मेंटर बन गए. गंभीर ने एलएसजी का साथ क्यों छोड़ा इसकी वजह सामने नहीं आई है.
- माना जा रहा है कि पिछले साल गंभीर और कोहली विवाद से एलएसजी के ऑनर खुश नहीं थे जिसके बाद गंभीर टीम में असहज से और फिर उन्होंने अपनी राह अलग करने का फैसला लिया.
- बता दें कि गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के साथ बतौर कप्तान जुड़े थे और 2 बार टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया था. गंभीर ने केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में भी केकेआर पहुँचना लगभग तय है.