अंबाती रायुडू ने चुनी IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI, 2 फ्लॉप भारतीय खिलाड़ियों को भी दिया मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ambati Rayudu ने चुनी IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI, 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को भी दिया मौका

Ambati Rayudu: 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. चेन्नई के चेपोक में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ट्रोफी के लिए लड़ाई होगी. आईपीएल का 17वां सीजन शानदार रहा है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी.

वहीं, खिताबी मुकबले से पहले टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, जिसमें उन्होंने (Ambati Rayudu) सीजन के दो फ्लॉप खिलाड़ियों को शामिल कर चौंका दिया है.

Ambati Rayudu ने दिया इन दो फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका

  • हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर लाइमलाइट हासिल की. अभिषेक शर्मा, शशांक सिंह, विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन जैसे और भी कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलो में छाप छोड़ी.
  • लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी सामने आए, जिनकी फ्लॉप परफोर्मेंस से फैन्स काफी निराश हुए. इन्हीं में से दो खिलाड़ियों को अपनी चुनी गई आईपीएल 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह देकर अंबाती रायुडु ने हैरान कर देने वाला फैसला किया है.
  • उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चयन किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के 17वें सीजन में अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहें.

ऐसा रहा है IPL 2024 में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाज़ी में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह ने मौजूदा सीजन में रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया. पूरे संस्करण उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला.
  • रिंकू सिंह ने 14 मैच की 11 पारियों में 168 रन बनाए और फिनिशिर की भूमिका निभाने में असफल रहे. दूसरी ओर बात की जाए रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तो उन्होंने बल्ले से 11 परियों में 267 रन निकले.
  • जबकि गेंदबाज़ी करते हुए वह महज आठ विकेट ही झटक सके. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का चयन चौंका देने वाला है. क्योंकि अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) अपनी प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह की जगह शशांक सिंह को शामिल कर सकते थे, जिन्होंने निचेल क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 354 रन जड़े हैं.

Ambati Rayudu ने चुनी IPL 2024 के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन

  • विराट कोहली, सुनील नरेन, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रवींद्र जड़ेजा, हेनरिक क्लासेन, जसप्रित बुमरा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ravindra jadeja Ambati Rayudu Rinku Singh IPL 2024