T20 World Cup 2024: 2 जून से विश्व कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी मेजबानी इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज़ को संयुक्त रूप से सौंपी गई है. टी-20 विश्व के लिए भारतीय टीम भी रोहित शर्मा के नेतृत्व में भाग लेने के लिए तैयार है. 30 अप्रैल को टीम का ऐलान भी किया गया है. टीम इंडिया का पहला बैच यूएसए के लिए रवाना भी हो गया है.
हालांकि विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले टी-20 टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ है, जिसकी कमान संजू सैमसम को दी गई है, जबकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है.
संजू सैमसन को मिली ज़िम्मेदारी
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले इएसपीएन क्रिकइंफो ने आईपीएल 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है.
- टीम का कप्तान संजू सैमसम को बनाया गया है, जबकि केकेआर को फाइनल जीताने वाले श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है. संजू ने इस बार अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया था.
- टीम ने शुरुआती 10 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि संजू की टीम राजस्थान को क्वालीफायर 2 से बाहर होना पड़ा.
इन बल्लेबाज़ों को मौका
- क्रिकइंफो ने आईपीएल 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और सुनील नारायण को रखा है. विराट ने सबसे ज्यादा 741 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप जीता.
- जबकि सुनील नारायण ने भी 488 रन बनाए थे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों में संजू सैमसम, रियान पराग, निकोलस पूरन, ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया है.
- इन बल्लेबाज़ों ने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की है. सैमसन ने 16 मैच में 531 रन बनाए हैं, जबकि पराग ने भी 16 मैच में 573 रनों को अपने नाम किया है.
इन गेंदबाज़ों को किया गया शामिल
- फिरकी गेंदबाज़ के रूप में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जिन्होंने 11 मैच में 16 विकेट झटके हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में हर्षित राणा जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा को मौका दिया गया है.
- इन तेज़ गेंदबाज़ों ने भी इस सीजन कमाल की गेंदबाज़ी की है. हर्षित राणा ने 13 मैच में 19 विकेट झटके हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच में 20 विकेट अपने नाम किया था.
- वहीं संदीप ने भी 11 मैच में 13 विकेट अपने नाम किया. वहीं इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में रजत पाटीदार और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है.
ESPNcricinfo picks "Team of the Tournament" of this IPL 2024:
Virat Kohli, Narine, Samson (C), Parag, Pooran, Stubbs, Russell, Kuldeep, Harshit, Bumrah, Sandeep.
Impact Sub - Patidar & Chakravarthy. pic.twitter.com/Kbz7i8b5VS
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 27, 2024
आईपीएल 2024 की क्रिकइंफो द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, सुनील नारायण,संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, निकोलस पूरन, ट्रिस्टन स्टब्स,आंद्रे रसल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,जसप्रीत बुमराह, संदीप शर्मा.
इंपैक्ट खिलाड़ी: रजत पाटीदार और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल