दिनेश कार्तिक के बाद धोनी या अमित मिश्रा नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL से संन्यास लेने का किया फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
after-dinesh-karthik-shikhar-dhawan-can-take-retirement-from-ipl

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला गया आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला उनके करियर के लिए पूर्णविराम था. ये खबर फैंस पचा भी नहीं पाए थे कि इस बीच अब एक और धाकड़ खिलाड़ी के संन्यास लेने की खबर सामने ने हैरत में डाल दिया है. हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकता है. 

Dinesh Karthik के बाद यह खिलाड़ी लेगा IPL से संन्यास?

  • दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया और पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उनका कहना है कि वो इन दिनों बदलाव के दौर से का सामना कर रहे हैं.
  • साथ ही शिखर धवन ने दावा किया कि जल्द ही अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिनेश कार्तिक के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
  • "मैं अभी बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं जहां मेरी क्रिकेट विश्राम पर आएगी और मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू होगा. आपके पास केवल एक निश्चित आयु है। यह ज्यादा से ज्यादा एक वर्ष और है."

IPL 2024 में हो गए थे चोटिल

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान शिखर धवन चोटिल गए थे, जिसकी वजह से वह महज 5 मैच ही खेल सके और शुरुआत में ही टीम से बाहर होना पड़ा.
  • शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कमान सैम करन के हाथों में सौंपी गई. लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
  • इसके अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लम्बे समय से टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिली है. भारत के लिए उन्हें आखिरी बार साल 2022 में खेलते हुए देखा गया था.

साल 2010 में की थी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत

  • दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में शिखर धवन ने कप्तान की भूमिका निभाई थी. हालांकि, इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं.
  • शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के जरिए की थी. गब्बर उन भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट और सौवे वनडे मैच में शतक का जश्न मनाया है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan MS Dhoni indian cricket team Dinesh Karthik