RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एक नई उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी थी. आरसीबी पिछले 16 सालों में खिताब जीतने के सपनों पर पानी फेरती आ रही है. माना जा रहा था कि इस साल ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा. लेकिन, सीजन शुरू होते ही बैंगलुरू की मुश्किलें ने सभी उम्मीदों को फिर से नकारा साबित कर दिया.
आरसीबी के 8 में से 7 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के भी लाले पड़ गए हैं. फैंस ही नहीं टीम के खिलाड़ियों के बीच मायूसी का आलाम है. हालांकि, अभी निराश होने की जरूरत नहीं है. क्रिकेट में अंत तक कुछ भी संभव है. बता दें कि 7 मैच में हार के बाद भी RCB इस प्लेऑफ में जगह बना सकती है. आइए इस रिपोर्ट में समझते हैं क्या है समीकरण...?
7 मैच में हार के बाद भी RCB इस समीकरण से प्लेऑफ में बना सकती है जगह, खेल सकती है IPL 2024 का फाइनल
RCB की किस्मत ने नहीं दिया साथ
- केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मैच में RCB को किस्मत का साथ नहीं मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन उन्हें हर्षित राणा के ओवर में नो बॉल पर आउट करार दे दिया गया.
- उसके बाद करण शर्मा ने आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क के ओवर में मैच को आरसीबी की झोली में लगभग डाल ही दिया था.
- आरसीबी को 3 गेंदों में जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. लेकिन, किस्मत को कुछ ही मंजूर था और केकेआर ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया. जिसके बाद आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचने की कश्मकश में फंस गई है.
इस फॉर्मूले के तहत RCB प्लेऑफ में पहुंच सकती है
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें 1 जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा समय में आरसीबी नीचे से टॉप पर यानी 10वें पायदान पर है. यहां से आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो कुछ बड़ा करना होगा.
- बता दें कि फॉफ डु प्लेसिस एंड कंपनी को 7 मैच और अभी खेलने हैं. अगर ये सातों मैच जीत लिए जाते हैं तो आरसीबी के 16 अंक हो जाएंगे.
- जबकि क्वालीफाई करने के लिए 14 अंकों की आवश्यता है. किसी कारण एकाद मैच हार भी जाती है तो RCB को 14 अंक मेनटेन रखने होंगे. इसके अलावा बेहतर रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. जिससे उन्हें टॉप-4 में बिना किसी माथा-मच्ची के जगह मिल सके.
क्या RCB फैंस की दिली तमन्नाओं पर उतर पाएगी खरी?
- RCB आईपीएल के इतिहास में सबसे पसंदीदा टीमों में से एक रही है. इस फ्रेंचाइजी के फैंस लंबे समय से टीम के हाथों में आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी देखने की तम्मना दिल में लिए घूम रहे हैं. काश उनकी टीम एक बार आईपीएल का टाइटल जीत जाए.
- लेकिन, क्या इस साल आरसीबी फैंस की उम्मीदो को जिंदा रख पाएगी. ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
- किसी भी टीम को आईपीएल में टॉप-4 में बने रहने के लिए कम से कम 8 मैच जीतने होते हैं. लेकिन, अब इस बात की संभावनाए कम नजर आती है कि RCB अपने 7 के 7 मैच जीत सके?
यह भी पढ़े: BCCI के हत्थे चढ़े सैम कुर्रन, इस एक गलती की चुकानी पड़ी भारी सजा, बोर्ड ने की तुरंत बड़ी कार्रवाई