7 मैच में हार के बाद भी RCB इस समीकरण से प्लेऑफ में बना सकती है जगह, खेलेगी IPL 2024 का फाइनल!

Published - 22 Apr 2024, 10:01 AM

According to this scenario even after losing 7 matches RCB can make it to the playoffs of IPL 2024

क्या RCB फैंस की दिली तमन्नाओं पर उतर पाएगी खरी?

  • RCB आईपीएल के इतिहास में सबसे पसंदीदा टीमों में से एक रही है. इस फ्रेंचाइजी के फैंस लंबे समय से टीम के हाथों में आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी देखने की तम्मना दिल में लिए घूम रहे हैं. काश उनकी टीम एक बार आईपीएल का टाइटल जीत जाए.
  • लेकिन, क्या इस साल आरसीबी फैंस की उम्मीदो को जिंदा रख पाएगी. ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
  • किसी भी टीम को आईपीएल में टॉप-4 में बने रहने के लिए कम से कम 8 मैच जीतने होते हैं. लेकिन, अब इस बात की संभावनाए कम नजर आती है कि RCB अपने 7 के 7 मैच जीत सके?

यह भी पढ़े: BCCI के हत्थे चढ़े सैम कुर्रन, इस एक गलती की चुकानी पड़ी भारी सजा, बोर्ड ने की तुरंत बड़ी कार्रवाई

Tagged:

RCB IPL 2024 IPL 2024 Points Table
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर