IPL 2024 में अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के पीछे है इस विदेशी बल्लेबाज का हाथ, हो गया बड़ा खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 में Abhishek Sharma की धमाकेदार बल्लेबाजी के पीछे है इस विदेशी बल्लेबाज का हाथ, हो गया बड़ा खुलासा

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए आईपीएल का 17वां सीजन किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी है। 19 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में भी अभिषेक शर्मा शानदार लय में नजर आए। अपनी तूफ़ानी पारी से उन्होंने हैदराबाद को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का श्रेयस इस खूंखार बल्लेबाज को दिया है। 

Abhishek Sharma को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 

  • 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला खेला, जिसमें अभिषेक शर्मा ने 235 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर टीम की जीत नींव रखी। उन्होंने महज 28 गेंदों में 66 रन बनाए।
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसको हासिल करने के बाद 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज (Abhishek Sharma) ने कहा,
  • यह बस किसी भी बल्‍लेबाज के समय की बात है, तो मैंने सोचा कि मेरे दिन अच्‍छे जा रहे हैं तो मैं टीम को जीत दिलाऊं। 21 गेंद में अर्धशतक हां मेरा इस सीजन सबसे धीमा अर्धशतक था।
  • लेकिन मैंने पहले भी कहा है कि मैंने बहुत हार्ड वर्क किया है, इस सीजन में मुझे मदद कर रही है। मैं सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफ़ी में टारगेट करके हिट कर रहा था। इसी आत्‍मविश्‍वास को आगे लेकर गया।

Abhishek Sharma ने इस खूंखार खिलाड़ी को दिया अपने प्रदर्शन का क्रेडिट 

  • अभिषेक शर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए अपनी बल्लेबाजी का क्रेडिट पूर्व खूंखार बल्लेबाज ब्रायन लारा को दिया। उन्होंने (Abhishek Sharma) कहा,
  • ब्रायन लारा के साथ काम करके बहुत मजा आया था, वह हमारे कोच थे और मैं अभी भी उनके संपर्क में हूं। मैं बस गेंद का इंतजार करता हूं।
  • मैं देखता हूं कि गेंदबाज कौन है उसके दिमाग में क्‍या चल रहा होगा और बस उन पर दबाव डालना चाहता हूं। मैं अपने शॉट के बारे में नितीश से बात कर रहा था।
  • मैं बस यही चाह रहा था कि मध्‍य ओवरों में अधिक विकेट ना गंवाए, तो अधिक से अधिक क्रीज पर रहना चाहता था। मैं यहां पर प्रशंसकों को धन्‍यवाद करता हूं, पिच क्‍यूरेटर को भी धन्‍यवाद देना चाहता हूं जिन्‍होंने इतनी अच्‍छी पिच बनाई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Brian Lara abhishek sharma SRH vs PBKS IPL 2024