aakash-chopra-said-hardik-pandya-presence-might-not-benefited-mumbai-indians-but-affected-gujarat-titans-in-ipl-2024

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया. यह 7 मैचों में टीम की चौथी शिकस्त है. दिल्ली के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी बेदम नजर आई. 20 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई. दिल्ली के खिलाफ गुजरात खस्ता हालत देख इस दिग्गज ने हार्दिक पांड्या को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर तंज कसा. साथ ही मुंबई इंडियंस में उनके प्रदर्शन पर भी निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर खुद ऑलराउंडर को भी अच्छा नहीं लगेगा.

Hardik Pandya पर इस दिग्गज ने साधा निशाना

  • दिल्ली के खिलाफ गुजरात की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर अपनी भड़ास निकाली. जिस पर फैंस भी अपनी सहमति जता रहे हैं.
  • दरअसल, कमेंटेटर आकाश का मानना है कि अगर हार्दिक गुजरात टाइटंस का हिस्सा होते तो शायद इस टीम को इतना संघर्ष नहीं करना पड़ता.
  • जबकि स्टार ऑलराउंडर पंड्या की मौजूदगी का फायदा मुंबई इंडियंस को भी नहीं मिल पाया है. उनका सोशल मीडिया पर किया गया ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

MI को भी नहीं मिल रहा फायदा और गुजरात का भी हुआ बेड़ा गर्क- आकाश चोपड़ा

  • आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मौजूदगी से भले ही मुंबई इंडियंस को अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ हो…लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से इस सीजन में गुजरात टाइटंस को नुकसान जरूर हो रहा है.”
  • आकाश चोपड़ा ने भले ही सीधे तौर पर पांड्या के प्रदर्शन पर कोई बात नहीं कही, लेकिन लोगों के लिए अंदाजा लगाने के लिए इतना ही काफी है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में ऑलराउंडर को ट्रोल कर दिया है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का खराब प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 जीता था.
  • इसके बाद वह आईपीएल 2023 में उपविजेता बनीं. लेकिन इस सीजन हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.
  • दरअसल ऑक्शन 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस ने मोटी रकम देकर पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था.
  • हालांकि, इस सीजन में अब तक पंड्या का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
  • इस स्टार ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से भी निराश किया है.
  • मुंबई इंडियंस को अब तक सिर्फ 2 में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद कर रहे हैं संघर्ष

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई टीम से जुड़ने के बाद गुजरात ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया.
  • लेकिन मौजूदा सीजन में गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही खराब रही है. पिछले साल के ऑरेंज कैप धारक रहे गिल मौजूदा इस सीजन में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं
  • अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 263 रन बनाए हैं. गुजरात भी 7 में से 4 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें : “कैसे भी खेलें, गालियों तो हार्दिक पंड्या को पड़नी है….” रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को फैंस ने बनाया निशाना, जमकर सुनाई खरी खोटी