विराट या बाबर में से कौन बनाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन, युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी, बताया विराट या बाबर में से कौन बनाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन-सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा। उन्होंने (Yuvraj Singh) भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि बाबर आजम और विराट कोहली में से कौन हाई स्कोरर बन सकता है।

Yuvraj Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी

  • हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि इस साल टूर्नामेंट का हाई-स्कोरर कौन रहेगा।
  • युवी ने दावा किया कि भारतीय खूंखार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। क्योंकि इस समय वह शानदार लय में चल रहे हैं। आईपीएल में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
  • "मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी  के तौर पर विराट कोहली को देखता हूं, उनका आईपीएल बहुत अच्छा रहा है, इस बार भी उनके बल्ले से काफी रन निकल सकते हैं."

Yuvraj Singh ने टीम इंडिया को दी खास सलाह

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपनी ताकत के अनुसार खेलना चाहिए। टीम इंडिया को आत्मविश्ववास दिलाते हुए कहा, 
  • "रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी ताकत के अनुसार खेलें, क्योंकि क्रिकेट एक अपरिचित क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है, यहां पर टीम इंडिया को संभल कर खेलना होगा."
  • मुझे लगता है कि हमने 2007 विश्व कप का फाइनल खेला था और हम क्वालीफाइंग सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और मुझे लगता है कि यह सिर्फ समय की बात है।
  • मुझे मुताबिक हमारे पास बड़े टूर्नामेंट जीतने का आत्मविश्वास है.  अगर भारत को खुद पर विश्वास रखता है और पूरी ताकत के साथ खेलता है तो भारतीय टीम खिताब भी जीत सकती है.

Yuvraj Singh की इस खिलाड़ी पर होगी निगाहें 

  • युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने खुलासा किया कि वह ऋषभ पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही बताया कि ऋषभ पंत पर उनकी नजरें रहेंगी।
  • युवराज सिंह ने कहा, मैं ऋषभ की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, वह चोट से उबरकर वापस आ रहे हैं.  पंत पर मेरी नजर रहेगी. 
  • मालूम हो कि ऋषभ पंत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। साल 2022 में भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो जाने की वजह से वह क्रिकेट से दूर थे। 
  • हालांकि, अब ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान पर वापसी कर चुके हैं। लेकिन लगभग डेढ़ साल के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team yuvraj singh babar azam