New Update
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसमें उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी ऋषभ पंत क जगह दी है. लेकिन टीम इंडिया के खूंखार गेंदबाज़ को नजरअंदाज़ कर युवराज सिंह ने सबको चौंका दिया है. इस बोलर को वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का तुरुप का इक्का माना जा रहा था. तो चलिए जानते हैं कि कौन है ये गेंदबाज़ को जिसको युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया?
Yuvraj Singh ने इस खिलाड़ी को दी तरजीह
- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टी20 विश्व कप 2024 के एम्बेसडर नियुक्त किया है.
- इस बीच उन्होंने मार्की टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया. इसमें युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को संजू सैमसन पर तरजीह दी है. उन्होंने ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में चुनते हुए कहा कि,
- "मैं बाएं हाथ और दाएं हाथ के कुछ संयोजन देखना चाहता हूं क्योंकि हर समय दो संयोजनों में गेंदबाजी करना किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किल होगा। मैं शायद पंत को चुनूंगा, जाहिर तौर पर संजू भी शानदार फॉर्म में है."
- "लेकिन ऋषभ बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी क्षमता है. जो उसने इतिहास में कर दिखाया है, वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मुझे लगता है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता हो सकता है।"
इस फ्लॉप खिलाड़ी पर Yuvraj Singh ने जताया भरोसा
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आईपीएल 2024 में फ्लॉप होने वाले हार्दिक पंड्या पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल शामिल किया. हार्दिक पंड्या के चयन पर युवी में खुलासा किया,
- "हार्दिक ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारत के लिए उनके इतिहास और उपलब्धियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें इलेवन में जगह मिले।"
- "मेरी राय में, उनकी गेंदबाजी क्षमता और फिटनेस का स्तर दोनों ही महत्वपूर्ण होंगे और मुझे लगता है कि वह इस वर्ल्ड कप में वास्तव में कुछ स्पेशल कर सकते हैं।"
- "मुझे लगता है कि युवी और रोहित को टी20 विश्व कप में ओपनिंग करनी चाहिए। विराट नंबर तीन के लिए सही विकल्प हैं। इसके बाद अब नंबर चार पर सूर्या को भेज सकते हैं।"
इस खूंखार गेंदबाज़ को किया नजरअंदाज़
- गौरतलब है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के खूंखार गेंदबाज़ कुलदीप यादव को नजरअंदाज़ कर सब को चौंका दिया है.
- आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव भले ही अपना जलवा नहीं बिखेर सके, लेकिन उनके पास दबाव की स्थिति में भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना हैरान कर देने जैसा है.
युवराज सिंह द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
- युवराज सिंह की बेस्ट प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
- भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां