New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेने के लिए तैयार है। पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान का आगज करेगी। पिछले 17 सालों से भारतीय फैंस भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसलिए टीम इंडिया के समर्थकों को कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विश्व कप टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो इस मार्की टूर्नामेंट में हिटमैन (Rohit Sharma) और भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी!
T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी बनेगा Rohit Sharma के गले की हड्डी
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय समयानुसार 2 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सुबह छह बजे संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच इस मैच में भिड़ंत होगी।
- वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वर्ल्ड कप 2024 में भारत ग्रुप स्टेज के चार मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
- इस खिलाड़ी का खामोश बल्ला वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के गले की हड्डी बन सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल हैं।
आईपीएल 2024 में रहे फ्लॉप
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर का धमाकेदार आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2024 में रन बनाने के लिए संघर्ष किया है। मौजूदा संस्करण में वह 13 मैच की 13 पारियों में 348 रन ही बना पाए हैं।
- इसमें कोई शक नहीं कि यशस्वी जयसवाल ने हाल के दिनों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की कर ली है। लेकिन आईपीएल 2024 की उनकी खराब फ़ॉर्म ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
- दरअसल, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जयसवाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
- लेकिन अगर वह इस रोल में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। बहरहाल, 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके बल्ले से 502 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इसलिए विश्व कप में यशस्वी जयसवाल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां