"पिछले वर्ल्ड कप में मैं होता तो...", Hardik Pandya ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान, 5 जीत के बावजूद बताई टीम इंडिया की कमी
"पिछले वर्ल्ड कप में मैं होता तो...", Hardik Pandya ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान, 5 जीत के बावजूद बताई टीम इंडिया की कमी

शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर आठ के दूसरे मुकाबले में अनुभवी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहने के बाद उन्होंने धुआंधार पारी खेली और भारत की पारी को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। ऐसे प्रदर्शन के बाद हार्दिक पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया, जिसे हासिल कर उन्होंने (Hardik Pandya) टीम की कमी बताई।

Hardik Pandya ने बताई टीम इंडिया की कमी

  • 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया की कमी बताई।
  • उनका कहना है कि अगर टीम मजबूत बनना है तो उसको विकेट गिरने के सिलसिले को रोकना होगा। हार्दिक पंड्या ने दावा किया,
  • हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम एक साथ है और अपने प्लान का पालन कर रहे हैं। मुझे यह अहसास हुआ कि बल्लेबाज़ क्रीज़ का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और मैंने उस हिसाब से गेंदबाज़ी की।
  • मैंने उन्हें रन बनाने का मौका नहीं दिया। मैं बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहना चाह रहा था। हमने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम गुच्छों में विकेट गंवा रहे हैं।
  • यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हमें काम करने की ज़़रूरत है। हालांकि, इसके अलावा हम शानदार लय मे हैं। मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका मिला है।

Hardik Pandya ने किया वर्ल्ड कप 2023 को याद

  • पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस चोट पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
  • (वर्ल्ड कप 2023 में लगी चोट पर) वो एक गंभीर चोट थी। मैं वापसी करना चाहता था लेकिन भगवान का कुछ कोई अलग ही प्लान था।
  • एक दिन मैं राहुल द्रविड़ सर से बात कर रहा था। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि किस्मत उन्हीं का साथ देती है जो मेहनत करते हैं।

बांग्लादेश के साथ हुए मैच के दौरान लग गई थी चोट

  • मालूम हो कि 19 अक्टूबर 2023 को पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।
  • गेंद को पैर से रोकने के चक्कर में उनके बाएं टखने में चोट लगी थी। पैर मुड़ जाने की वजह से उनका लिंगमेंट टियर हो गया रहा और उन्हें टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां