WI vs NZ: RCB के फ्लॉप खिलाड़ी ने कीवी बल्लेबाजों की उधेड़ी बखिया, 13 रन से न्यूजीलैंड को रौंदकर वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs NZ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) के बीच भिड़ंत हुई। टरूबा में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि गतल साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज़ टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी। इसी के साथ उसने 13 रनों से WI vs NZ मुकाबला गंवाया।

WI vs NZ: शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड के बल्ले ने मचाई तबाही

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज (WI vs NZ) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 30 रन के स्कोर पर अपनी पांच विकेट गंवा दिए।
  • सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। जॉनसन चार्ल्स और रॉस्टन चेज़ खाता खोलने में नाकाम रहे।
  • निकोलस पूरन ने 17 रन का योगदान दिया। कप्तान रोवमन पोवेल ने महज एक रन बनाए। यह पांचों विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने संभाला।

वेस्टइंडीज ने बनाए 149 रन

  • गेंदबाजों की कुटाई कर शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने जमकर रन बटोरें। उनके बल्ले से 39 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी निकली। इस दौरान शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने दो चौके और छह छक्के जड़े।
  • अकील हुसैन ने 15 रन, आंद्रे रसल ने 14 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 6 रन का योगदान दिया। शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड की अर्धशतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज टीम स्कोरबोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन लगा सकी।
  • न्यूजीलैंड (WI vs NZ) की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी। टिम साउदी और लॉकी फ़र्ग्युसन को दो-दो सफलता मिली। मिचेल सैंटनर और जिमी नीशम ने एक-एक विकेट निकाली।

WI vs NZ: न्यूजीलैंड ने 13 रन से गंवाया मैच

  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई न्यूजीलैंड (WI vs NZ) टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप रही। ग्लेन फिलिप्स टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
  • उन्होंने 33 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। ड्वेन कॉनवे (5), केन विलियमसन (1) और ट्रेंट बोलत बोल्ट (7) छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हुए।
  • फिन एलन ने 26 रन, डैरिल मिचेल ने 12 रन और मिचेल सैंटनर ने 21 रन का योगदान दिया। रचिन रवींद्र और जिमी नीशम 10-10 रन की बनाकर पवेलीयन लौटते। आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ़ कीवी टीम के लिए काल बने।
  • चार ओवर मे उन्होंने 19 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटकी। गुडाकेश मोती ने तीन सफलता हासिल की। अकील हुसैन और और आंद्रे रसल ने एक-एक विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Glenn Phillips Kane Willamson T20 World Cup 2024 WI vs NZ