IND vs USA मैच में बड़ा हादसा, अमेरिकी बल्लेबाज के SIX से सिक्युरिटी गार्ड हुआ बुरी तरह घायल, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs USA मैच में बड़ा हादसा, अमेरिकी बल्लेबाज के SIX से सिक्युरिटी गार्ड हुआ बुरी तरह घायल, VIDEO वायरल

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (IND vs USA) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला खेला गया। न्यूयॉर्क में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम यूएसए को बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस बीच मुकाबले (IND vs USA) में बड़ा हादसा हुआ। अमेरिकी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने ऐसा झन्नाटेदार शॉट जड़ा कि गेंद सीधा सिक्युरिटी गार्ड के हाथ में जा लगी और वो दर्द से कहराते हुए दिखाई दिया।

IND vs USA मैच घटी बड़ी दुर्घटना

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले की मेजबानी न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने की, जिसमें टीम इंडिया का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका (IND vs USA) से हुआ।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई यूएसए की टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही।
  • वहीं,अमेरिका की पारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, हुआ ये कि अमेरिका की पारी के नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया की ओर से शिवम दुबे आए।

अमेरिकी बल्लेबाज के SIX से सिक्युरिटी गार्ड हुआ चोटिल

  • शिवम दुबे ने स्टीफन टेलर को लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज ने जोरदार पल शॉट जड़ा और गेंद डीप मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री के लिए चली गई।
  • गेंद की गति इतनी तेज थी कि वो सीधे वहां खड़े सुरक्षा गार्ड के हाथ पर बुरी तरह लगी। ऐसे में सेक्युरिटी गार्ड दर्द से कहराते हुए नजर आया। बता दें कि स्टीफन टेलर के छक्के की लंबाई 77 मीटर थी।
  • मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अमेरिका टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने 25 रन के स्कोर पर ही अपनी 3 विकेट गंवा दी थी।
  • हालांकि, इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियों के बूते टीम अपना स्कोर आगे बढ़ाने में सफल रही। वहीं, स्टीवन टेलर ने 30 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।

यहां देखें वीडियो - 

IND vs USA मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
  • अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज़ गौस, नितीश कुमार, एरॉन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Shivam Dube IND vs USA IND vs USA 2024