New Update
Nicholas Pooran: 1 ओवर और 36 रन, ये समीकरण सामने आते ही सबसे पहले युवराज सिंह का नाम जहन में आता है। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे। अब 6 छक्के तो नहीं लेकिन 1 ओवर में 36 रन जरूर मार दिए गए हैं। वो भी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के द्वारा, 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ था। जिसमें अफ़गान गेंदबाज ने 1 ओवर में 36 रन लुटा दिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Nicholas Pooran ने रचा इतिहास
- टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये 5वां मौका है जब किसी गेंदबाज ने 1 ओवर में 36 रन दिए हो।
- वहीं टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा दूसरी बार हुआ है। ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में हुई।
- जहां पहले 3 ओवर के बाद अफ़गान टीम भारी पड़ती हुई नजर आ रही थी चौथे ओवर ने सारे धागे खोलकर रख दिए।
- अजमतुल्लाह ओमरजाई के ओवर में कुल 36 रन आए, जिसके बाद वेस्टइंडीज की पारी को नए पंख मिल गए।
ऐसे 1 ओवर में आए 36 रन
- वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर अजमतुल्लाह ओमरजाई लेकर आए थे। इसमें कुल मिलाकर 3 छक्के और 4 चौके लगे।
- पहली गेंद पर वाइड का चौका लगा, दूसरी गेंद निकोलस पूरन ने नो बॉल पर चौका जड़ा।
- इसके बाद अगली गेंद वाइड रही साथ ही बाई के रूप में 5 रन मिले। बिना कोई गेंद हुए ही ओवर में 16 रन बन चुके थे।
- दूसरी लीगल गेंद पर ओमरजाई ने पूरन को बोल्ड कर दिया था
- लेकिन फ्री हिट के कारण वो बच गए। तीसरी और चौथी गेंद पर फिर चौका आया। अगली 2 गेंदों में पूरन (Nicholas Pooran) ने 2 छक्के जड़ दिए। इस तरह 1 ओवर में कुल 36 रन आए।
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz4 (@cricbaaz4) June 18, 2024
104 रन से वेस्टइंडीज की बड़ी जीत
- बात की जाए मैच की तो राशिद खान ने टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।
- सलामी बल्लेबाजी जॉन्सन चार्ल्स ने मोर्चा खोलते हुए सिर्फ 27 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।
- फिर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की बारी आई, उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़कर सिर्फ 53 गेंदों में 98 रन की विस्फोटक पारी खेली। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट के चलते उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
- उनकी बदौलत मेजबानों ने 219 रन का बड़ा लक्ष्य सामने रखा। जिसके जवाब में अफगानिस्तान बुरी तरह से लड़खड़ा गई। इब्राहीम जादरान 38 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
- गुरबाज खाता भी नहीं खोल पाए। नाइब(7) राशिद खान(18) और मोहम्मद नबी(1) जैसे दिग्गज सस्ते में आउट हुए। जिसके चलते अफगानिस्तान सिर्फ 114 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें - हार्दिक पांड्या से दोस्ती करने की इस खिलाड़ी को मिली भारी सजा, रोहित शर्मा ने भरी जवानी में कर दिया करियर बर्बाद