Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की ओर से सजा का सामना करना पड़ रहा है। इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या से दोस्ती बढ़ाने की सजा मिली है। साथ ही कोच और कप्तान कि बात को अनसुना करने कि सजा करने कि सजा मिली है । कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया बाहर
- मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन का चयन नहीं हुआ है।
- पिछले साल तक उनके भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि फरवरी में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया।
- ईशान बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सी ग्रेड में थे, जहां खिलाड़ी को 1 करोड़ मिलते हैं। लेकिन उन्हें इस साल के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।
BCCI ने गिराज गाज
- बीसीसीआई नेईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने की वजह रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करना बताया था।
- आपको बता दें कि इशान को पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रिलीज कर दिया गया था।
- उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी, जिसे बीसीसीआई ने मंजूर कर लिया था।
- फिर उन्हें रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में शामिल होने के लिए फिर से रणजी खेलने के लिए कहा गया।
- लेकिन उन्होंने बहान बना कर नजरअंदाज कर दिए। वे आईपीएल की तैयारी में हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए।
श्रेयस अय्यर को भी किया बाहर
- ईशान किशन की इस हरकत से बीसीसीआई काफी नाराज था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कोच और कप्तान की बातों को नजरअंदाज किया था।
- ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने सख्त कदम उठाते हुए किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। सिर्फ किशन ही नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।
- उन्होंने भी रणजी को नजरअंदाज किया था। हालांकि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद वे मुंबई के लिए खेलते नजर आए।