VIDEO: 2 गेंद-2 चौके, कनाडा के बल्लेबाज ने शाहीन को कूटा, तो बाबर को आया भयंकर गुस्सा, भरे मैदान में गाली-गलोच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 2 गेंद-2 चौके, कनाडा के बल्लेबाज ने शाहीन को कूटा, तो Babar Azam को आया भयंकर गुस्सा, भरे मैदान में गाली-गलोच

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना तीसरा मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला। न्यू यॉर्क में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टॉस गंवाकर कनाडा टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आई।

सलामी बल्लेबाज एरोन जॉनसन ने छक्के-चौकों की बरसात कर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दूसरी ओर, शाहीन अफरीदी की कुटाई देखर बाबर आजम (Babar Azam) का गुस्सा भड़क गया और बीच मैदान तिलमिलाते हुए दिखाई दिए। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहीन अफरीदी की कुटाई देख भड़का Babar Azam का गुस्सा

  • 11 जून को न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कनाडा के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला खेला।
  • बैक टू बैक दो मैच गंवा देने के बाद पाक टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। टॉस जीतकर बाबर आजम ने कनाडा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया।
  • इसके बाद ऐरन जॉनसन ने छक्के-चौके जड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर ही उन्होंने लगातार दो मुकाबले जड़ दिए। शाहीन अफरीदी की ऐसी कुटाई देख बाबर आजम का बौखला गए और बीच तिलमिलाते नजर आए।

शाहीन अफरीदी की हुई धुनाई

  • दरअसल, हुआ ये कि कनाडा की पारी के पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए। पहली गेंद उन्होंने लेग स्‍टंप पर फुल टॉस डाली, जिसपर एरन जॉनसन ने जोरदार चौका जड़ा।
  • अगली गेंद भी उन्होंने ऑफ स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस फेंकी। इसको भी बल्लेबाज ने चौके के लिए भेज दिया। लगातार दो बाउंड्री लगने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) का पारा चढ़ गया और वह मैच के दौरान भड़कते नजर आए।
  • बाबर आजम के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि न्यूज लिखे जाने तक कनाडा 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना चुकी है। इस दौरान एक शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर ने एक विकेट निकाली है।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

babar azam Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024 PAK vs CAN