VIDEO: राशिद-गुरबाज की आंखे हुई नम, फिर कोच को कंधे पर लेकर घूमा स्टेडियम, अफगानिस्तान ने ऐसे मनाया सेमीफाइनल में जाने का जश्न

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Afghanistan Celebration: VIDEO: राशिद-गुरबाज की आंखे हुई नम, फिर कोच को कंधे पर लेकर घूमा स्टेडियम, अफगानिस्तान ने ऐसे मनाया सेमीफाइनल में जाने का जश्न

Afghanistan Celebration: राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया। सेंट विसेन्ट में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें अफगानी टीम ने आठ रन से विजयी परचम लहराया। मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद अफगानिस्तान टीम काफी भावुक नजर आई। जहां टीम ने पूरे जोश के साथ जश्न (Afghanistan Celebration) मनाया तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के आंखों नें आंसू दिखे।

Afghanistan Celebration: भावुक हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी

  • भारतीय समयानुसार 25 जून को सुबह छह बजे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ का आखिरी मुकाबला खेला गया। सेंट विसेन्ट में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • यह मैच बारिश से काफी प्रभावित रहा, जिसकी वजह से बांग्लादेश की पारी के ओवर्स में कटौती कर दी गई। इसके बावजूद अफगानिस्तान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मुकाबला अपने नाम किया।
  • मैच जीतते के साथ ही राशिद खान एंड कंपनी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर गई। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

राशिद खान की आंखें हुई नम

  • बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रही। इसके चलते पूरी टीम जोश के जश्न (Afghanistan Celebration) मनाती नजर आई। हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ियों की आंखें नम भी दिखी।
  • अफ़गान टीम के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेने के बाद कप्तान राशिद खान और सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज़ रोते हुए दिखाई दिए। वहीं, हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कप्तान को गले से लगाया।
  • बॉलिंग कंसल्टेंट ड्वेन ब्रावो ने भी टीम के सेमीफाइनल में जाने का जश्न (Afghanistan Celebration) मनाया। इस बीच कोचिंग स्टाफ के एक मेम्बर ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ को कंधों पर बैठाकर घुमाया।

ऑस्ट्रेलिया हुई टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर

  • अफगानिस्तान टीम की जीत से सबसे तगड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लगा है। दरअसल, बैक टू बैक हार झेलने के बाद मिचेल मार्श की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है।
  • हालांकि, अफगानिस्तान टीम AFG vs BAN मैच हार जाती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेती। लेकिन बांग्लादेश की हार ने कंगारू टीम के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया है।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Afghanistan Team afg vs ban T20 World Cup 2024