संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI

author-image
Nishant Kumar
New Update
virender sehwag picks playing xi of team india for the t20 world cup 2024

Virender Sehwag: आईपीएल 2024 अंत के साथ ही आईसीसी इवेंट का आगाज होगा. 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अब से कुछ ही दिनों में हो जाएगा. लेकिन, उससे पहले लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि इस टूर्नामेंट में किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.

इसके अलावा फैंस के मन में ये भी सवाल है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? तो इसका जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिया है. उन्होंने ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. कैसी है दिग्गज की ओर से चयन की गई टीम, जानते हैं.

Virender Sehwag ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और जायसवाल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रखा है.
  • जबकि उन्होंने फर्स्ट डाउन पर विराट कोहली को चुना है, जो उनकी स्वाभाविक बल्लेबाजी पोजीशन है.
  • पूर्व खिलाड़ी ने मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को और विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है.
  • टीम में ऑलराउंडर के तौर पर वीरू ने हार्दिक पांड्या को अपने प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज कर दिया है.

हार्दिक पंड्या को अंंतिम ग्यारह से किया बाहर

  • आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं, लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनकी फॉर्म सवालों के घेरे में है.
  • ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हार्दिक को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया है.
  • आईपीएल 2024 में अब तक मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक न तो गेंद से और न ही बल्ले से कोई कमाल कर पाए हैं. उनका प्रदर्शन बेहद सामान्य रहा है.
  • सहवाग ने हार्दिक की जगह रिंकू सिंह या शिवम दुबे को मौका दिया है. जो फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.

संदीप शर्मा की दिया मौका

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जड़ेजा को तरजीह दी है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर हैं. गेंदबाजी की बात करें तो वीरू ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को शामिल किया है.
  • स्पिनर के तौर पर कुलदीप को मौका दिया गया है. तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ संदीप शर्मा का चयन किया है, जो काफी चौंकाने वाला नाम है.
  • आपको बता दें कि संदीप शर्मा ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए मैच खेला था, तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर सहवाग ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.

Virender Sehwag ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा.

ये भी पढ़ें : भारत के सच्चे नागरिक हैं राहुल द्रविड़, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के बीच लाइन में लगकर डाला वोट, तस्वीर हुई वायरल

Virender Sehwag team india hardik pandya Sandeep Sharma T20 World Cup 2024