New Update
Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में मौजूद है. टीम इंडिया विश्व कप में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए टी 20 विश्व कप जीतने का ये आखिरी मौका है. साथ ही भारतीय टीम के पास 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का मौका भी है. इसके लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली होंगे अहम
- अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया के लिए विश्व कप में सबसे अहम खिलाड़ी बताया.
- रायडू ने कहा कि विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया स्कवॉड में विराट सबसे अहम हैं. मध्यक्रम में वे जिस तरह टीम को मजबूती देते हैं और टीम को परिणाम तक ले जाते हैं वो बेहतरीन है.
- विराट क्या कर सकते हैं ये हम पिछले टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ देख चुके हैं. कैसे उन्होंने अकेले दम भारत को जीत दिला दी थी. इस विश्व कप में भी वे ऐसा कर सकते हैं.
कोहली के खिलाफ बयान से चर्चा में आए
- अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के विरोध में कई बयान दिए थे. इस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी और उन्हें ट्रोल किया गया था.
- सीएसके पर आरसीबी की जीत के बाद जश्न को देखते हुए रायडू ने कहा था कि प्लेऑफ में पहुँचने और ट्रॉफी जीतने में काफी अंतर है.
- इसके बाद जब विराट कोहली औरेंज कैप जीता तब भी उन्होंने कहा कि औरेंज कैप की अहमियत तब है जब आप टीम को खिताब दिलवा पाते हैं. इन बयानों के लिए रायडू की जमकर ट्रोलिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस खिलाड़ी का हमेशा के लिए कट जाएगा पत्ता? फिर कभी नहीं पहन पाएगा ब्लू जर्सी
Ambati Rayudu को मिली जान से मारने की धमकी
- विराट कोहली (Virat Kohli) के विरोध में दिए बयानों के बाद अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा था कि आरसीबी और विराट फैंस उन्हें जान से मारने जैसे संदेश भेज रहे हैं.
- रायडू ने कहा था कि आईपीएल के बाद जब वे अपने परिवार के साथ डिनर के लिए रेस्टोरेंट गए थे उस समय कोहली फैंस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
- बता दें कि आईपीएल 2023 में रायडू सीएसके का हिस्सा थे. खिताब जीतने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था. बीते सीजन में वे स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने आरसीबी और कोहली के खिलाफ बयान दिए थे.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी के लिए प्रधानमंत्री से ज्यादा दीवानगी, T20 वर्ल्ड कप से पहले सड़कों पर उतरे फैंस, क्या है मामला?