T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के लिए सभी 20 टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुच चुकी हैं। साथ ही सभी टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस बीच एक खिलाड़ी को यूएस का वीजा नहीं मिला है। लगातार दूसरी बार खिलाड़ी का वीजा रिजेक्ट हुआ ।
वीजा रिजेक्ट होने के बाद इस खिलाड़ी का आईसीसी मेगा इवेंट में खेलने का रास्ता अब लगभग बंद हो चुका है। ऐसे में फैंस इस बात से भड़क गए हैं और सड़क पर उतरकर नारे बाजी कर खिलाड़ी को वीजा देने कि मांग कर रहे हैं। क्या है ये मामला और कौन ये प्लाएर, जिसके चलते फैंस सड़कों पर उतर आए है
T20 World Cup 2024 से पहले सड़कों पर उतरे फैंस
- इस साल के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के कई मैच अमेरिका में होंगे।
- इस बीच, अमेरिका ने नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वीजा नहीं दिया है।
- ऐसे में हाल ही में रेप के आरोप से बरी हुए संदीप की वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
- इस बीच अब संदीप को अमेरिका द्वारा वीजा नहीं दिए जाने पर नेपाल में तीव्र आंदोलन शुरू हो गया है।
- कई लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन में नेपाल के कई युवा शामिल हैं।
संदीप को नहीं मिला वीजा
- नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि संदीप को अभी भी वीजा मिल सकता है।
- वह अपने आधिकारिक बयान में कहते हैं- हमने आईसीसी को केवल 14 खिलाड़ियों की सूची भी भेजी है। क्योंकि हमें उम्मीद थी कि संदीप को यूएसए दूतावास से वीजा मिल जाएगा। आईसीसी ने पहले ही संदीप को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टीम में शामिल करने की इजाजत दे दी थी। अगर संदीप को वीजा मिलता है तो उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाएगा'
संदीप लामिछाने को कोर्ट ने किया बरी
- गोरतलब हो कि नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने को काठमांडू की एक अदालत ने 18 साल की लड़की से बलात्कार का दोषी ठहराया है।
- उन्हें इस आरोप में दोषी पाया गया। उन्हें आठ साल की जेल और 3 लाख नेपाली रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई।
- साथ ही पीड़िता को 2 लाख नेपाली रुपये भी देने का आदेश दिया। लेकिन संदीप ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की और हाई कोर्ट ने संदीप लामिछाने को बरी कर दिया।
- उन्होंने काठमांडू कोर्ट का फैसला बदल दिया था। इसके बाद संदीप को नेपाल की टी20 टीम(T20 World Cup 2024) में जगह दी गई. संदीप नेपाल के स्टार क्रिकेटर हैं।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस स्टार खिलाड़ी की खलेगी कमी, जीत चुका है IPL ट्रॉफी