"अब तो शर्म कर कोहली", सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रन जड़कर लूटी तारीफ, तो विराट जमकर हुए ट्रोल, यहां देखें रिएक्शन

Published - 20 Jun 2024, 04:21 PM

"अब तो शर्म कर कोहली", सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रन जड़कर लूटी तारीफ, तो Virat Kohli जमकर ह...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8 में भी उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है। 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का 43वां मुकाबला खेला गया, जिसमें विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव को उनकी विस्फोटक पारी के लिए सराहना मिली।

भारत ने बनाए 181 रन

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच सुपर आठ चरण का मैच खेला गया।
  • मैच में अफगानी गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। वे भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में कायम हुए। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शिवम दुबे बुरी तरह फ्लॉप हुए।
  • यह चारों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तीसरे ओवर में फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने रोहित शर्मा को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा।

सूर्यकुमार यादव ने खेली धुआंधार पारी

  • इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। विराट कोहली ने 24 रन, ऋषभ पंत ने 20 रन और शिवम दुबे ने 10 रन का योगदान दिया।
  • जब टीम इंडिया रन मैच में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही थी तब सूर्यकुमार यादव संकटमोचक बनकर उभरे और धुआंधार पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
  • उन्होंने लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 53 रन जड़े। इस बीच स्काई को हार्दिक पंड्या का भी साथ मिला, जिसके बल्ले से 32 रन निकले। रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर आउट हुए।
  • भारत की पारी खत्म होने के बाद विराट कोहली को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया, जबकि सूर्यकुमार यादव की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।

Virat Kohli हुए ट्रोल तो सूर्यकुमार यादव की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma Suryakumar Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर