New Update
वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। गयाना में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम इंडिया मजबूत स्कोर हासिल कर सकी।
बतौर कप्तान भी रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल के नजर आए। वहीं, टीम के फाइनल में चले जाने के बाद हिटमैन (Rohit Sharma) काफी भावुक भी दिखे। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के फाइनल के टिकट और विराट कोहली के लगातार खराब प्रदर्शन पर उनका क्या कहना है!
Rohit Sharma ने विराट कोहली की खराब फ़ॉर्म पर दिया बयान
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सात मुकाबलों की सात पारियों में वह महज 75 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
- हालांकि, इंग्लैंड को मात देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली का सपोर्ट किया। पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा,
- जीत हासिल करना काफ़ी सुख़द है। एक टीम के रूप में हमने काफ़ी कठिन मेहनत की है और सभी ने मिलकर एक अच्छा प्रयास दिखाया है। परिस्थितियां काफ़ी चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन हम अच्छे से तालमेल बैठा ले गए।
- हम कोहली की क्लास को समझते हैं। जब आप 15 साल की क्रिकेट खेल चुके हों, तो फ़ॉर्म के अधिक मायने नहीं रह जाते हैं। संभवतः वह फ़ाइनल के लिए बचा रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव के साथ हुई साझेदारी को लेकर Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा
- IND vs ENG मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सूर्यकुमार यादव के साथ 73 रन की साझेदारी हुई, जिसके चलते टीम इंडिया ने 171 रन का स्कोर बना सकी। अपनी इस पार्टनरशिप को लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,
- अब तक हमारी सफलता की यही कहानी रही है। यदि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ परिस्थितियों से तालमेल बैठा लें तो चीज़ें अच्छी ही होती हैं।
- एक समय पर 140-150 भी पार स्कोर लग रहा था। सूर्यकुमार और मेरे दिमाग़ में यही चल रहा था कि हमें 20-25 रन अतिरिक्त बनाने हैं और बीच के ओवरों में हमें रन मिले भी।
- मैं उसे ऐसे ही जाने नहीं देना चाहता था और मेरी सोच थी बल्लेबाज़ अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति के हिसाब से खेलें। 175 बहुत अच्छा स्कोर था, गेंदबाज़ों ने शानदार काम किया।
- अक्षर और कुलदीप अदभुत स्पिनर्स हैं। इन परिस्थितियों में उनके ख़िलाफ़ शॉट खेलना आसान नहीं है। दबाव में वे शांत थे।
वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर Rohit Sharma ने कही ये बात
- पोस्ट मैच सेरेमनी में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,
- पहली पारी के बाद हमने आपस में बातचीत की थी और सभी को संदेश यही था कि स्टंप को खेल में रखना है। उन्होंने ऐसा ही किया। एक टीम के रूप में हम शांत रहे हैं।
- फ़ाइनल एक बड़ा मौक़ा है, लेकिन स्थिर रहने से अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है। मुझे लगता है कि आज़ हम स्थिर थे और हमने घबराहट नहीं दिखाई।
- (2013 के बाद क्या पहली ICC ट्रॉफ़ी जीत पाएंगे?) हम अपना बेस्ट करेंगे और टीम भी काफ़ी अच्छी लग रही है। मैं केवल एक ही चीज़ की उम्मीद कर सकता हूं कि हम फ़ाइनल में शानदार खेल दिखाएंगे।
ऐसा रहा मैच का हाल
- मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें अहम योगदान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रहा। उन्होंने सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली।
- उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए भारत को 68 रन से शानदार जीत दिलाई।
- इसी के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली। वहीं, अब 29 जून को बारबाडोस में रोहित शर्मा एंड कंपनी का खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां