New Update
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट जगत में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाई ही। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम करने में सफल रहे हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। जहां एक तरफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बीच जंग छिड़ गई है। जिसका निर्णय विश्व कप 2024 के खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच छिड़ी जंग
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। बल्लेबाज रन बनाने के लिए मेहनत करते दिखाई दिए हैं। जहां एक तरफ टीमें सुपर-8 का टिकट हासिल करने के लिए लड़ रही है।
- तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बीच जंग छिड़ गई है। दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली हैं।
- हालांकि, हिटमैन उनसे कुछ रन ही पीछे हैं। किंग कोहली ने 29 मैच की 27 पारियों में 71.62 की औसत से 1146 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 41 मैच में 1028 रन जड़े हैं।
- लिहाजा, उन्हें पहला स्थान हासिल करने के लिए महज 117 रन बनाने हैं। यदि रोहित शर्मा ये रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह विराट कोहली को पछाड़ देंगे।
बाबर आजम को पछाड़ सकते हैं Rohit Sharma
- गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम हैं। 122 मैच की 115 पारियों में उन्होंने 4113 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस मुकाम को हासिल करने से सिर्फ 74 रन पीछे हैं।
- उनके खाते में इस समय 4039 रन दर्ज हैं। हालांकि, इस मामले में पहला स्थान पाने की लड़ाई में विराट कोहली भी शामिल हैं। 4042 रनों के साथ वह दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
- यदि वह 71 रन जड़ देते हैं तो वह बाबर आजम और रोहित शर्मा से भी आगे निकल जाएंगे। लिहाजा, इस पोजीशन को हासिल करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जंग छिड़ी हुई है।
- बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा अब तक 65 रन बना चुके हैं, जबकि विराट कोहली का प्रदर्शन का कुछ खास नहीं रहा है। वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां