New Update
Virat Kohli: शनिवार की रात दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने विजयी पताका फहराई और 13 साल बाद विश्व चैंपियन बना। रोहित शर्मा की अगुवाई में दमदार प्रदर्शन कर टीम यह सफलता हासिल कर पाई। टीम इंडिया के चैंपियन बन जाने के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी। इस बीच युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh)और मैच विनर विराट कोहली ठुमके लगाते दिखे।
Virat Kohli-Rinku Singh ने किया भांगड़ा
- 29 जून.... एक ऐसी तारीख जो हर भारतवासियों के जेहन में हमेशा के लिए छप गई है। बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरी बार चैंपियन बनाया। 1
- 3 साल बाद टीम इंडिया यह सफलता हासिल करने में कामयाब हुई। इसलिए यह खिलाड़ियों के लिए यह ऐतिहासिक जीत किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। खिताब अपने नाम करने के बाद पूरी टीम खुशी से झूमती नजर आई।
- कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जीत का जश्न जोरों-शोरों से मनाया। ट्रॉफी पकड़ने के बाद भी खिलाड़ियों का जोश खत्म नहीं हुआ। इस बीच युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भांगड़ा किया।
अन्य खिलाड़ियों ने भी लगाए ठुमके
- इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और सपोर्टिंग स्टाफ के मेम्बर भी डांस करते दिखे। वहीं, विराट कोहली को वीडियो में पंजाबी बोलियां लगाते हुए देखा गया।
- विराट कोहली और रिंकू सिंह के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं।
- मालूम हो कि टीम इंडिया की इस खिताबी जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 76 रन की तूफ़ानी पारी खेल भारत के स्कोर को 176 तक पहुंचाया, जिसके जवाब में अफ्रीका 169 रन ही बना सकी।
Virat Kohli ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा
- गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद विराट कोहली ने भारतीय फैंस को चौंका दिया है। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
- प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद विराट कोहली ने अपने बयान में कहा कि ये उनका आखिरी टी20 मैच था। उन्होंने (Virat Kohli) टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए यह कदम उठाया है।
यहां देखिए वीडियो:
Rinku Singh Virat Kohli ka picha ab to chhod de #T20WorldCup #ViratKohli𓃵 #Virat #RinkuSingh pic.twitter.com/wEIdUiWgiS
— Karam (Modi Ji Ka Parivar) (@karamspeaks) June 29, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां