New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल जिसका लंबे अर्शे से इंतजार किया जा रहा था. अब फाइनल मैच की घड़ी काफी नजदीक आ चुकी है. फैंस को कुछ घंटों का बारबाडोस के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
लेकिन, इस महामुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए करवाई विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी इंडिया की जीत के लिए भगवान के सामने पूरी तरह से नतमस्तक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल.
T20 World Cup 2024: भारत की जीत के लिए फैंस ने की पूजा-अर्चना
- भारत में क्रिकेट हर भारतीय के दिल में बसता है. क्रिकेट प्रेमियों को इस खेल से कुछ खास लगाव है.
- एशियाई देशों में भारत अकेला ऐसा सिर्फ देश है जहां क्रिकेट को भगवान का दर्जा दिया गया है. यहां क्रिकेट को त्योहार की सेलिब्रेट किया जाता है.
- वहीं भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में पहुंच चुकी है.
- जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा. करोड़ो भारतीय चाहते कि इंडिया ICC की ट्रॉफी जीते.
- इस फाइनल मैच से पहले भारत में जश्न का महौल है. फैंस भारत में इंडिया की जीत के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं.
Cricket fans in Uttar Pradesh offered prayers for Indian victory in the T20I World Cup final. 🇮🇳 pic.twitter.com/wcGkuK9Qp3
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2024
सूर्या देवता को चढ़ाया जल, फैंस ने उतारी आरती
- किसी भी शुभ काम को करने से पहले ईश्वर को याद किया जाता है. ताकि अपने मिशन को सफलतापूर्वक अंजान दिया जा सके.
- जब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनल में पहुंच चुकी है तो भला ऐसे में भारतीय फैंस भगवान को कहां भूलने वाले थे.
- सोशल मीडिया के जरिए सामने आई वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि फैंस जीत के लिए सूर्या देवता को जल चढ़ा रहे हैं.
- जबकि कुछ लोगो रोहित शर्मा की फोटो लेते आरती कर रहे हैं. भारत की जीत के लिए ऐसी दिवानगी सिर्फ भारत में देखने को मिल सकती है.
क्या क्रिकेट प्रेमियों की दुआ लाएगी रंग?
- भारत में दवा से ज्यादा दुआ को महत्व दिया जाता है कहते कि किसी भी मन्नत को दिल से मांगा गया तो ईश्वर जरूर पूरा करता है.
- वहीं 140 करोड़ की भारतीय आवाम का की सिर्फ एक की कामना है कि टीम इंडिया ICC की चमचमाती ट्रॉफी भारत ले आए.
- भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है रोहित शर्मा गजब की फॉर्म में है. सूर्या और पंत के बल्ले से रन निकल रहे हैं.
- गेंदबाजी में अर्शदीप, बुमराह का कहर जारी है. कुलदीप और अक्षर अपनी फिरकी के जाल में विपक्षी बल्लेबाजों को नचा रहे हैं.
- ऐसे में टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के पूरे चांस लग रहे हैं.
यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 6 छक्के और 5 विकेट लेने का रखता है दम