टीम इंडिया के खिलाफ इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मौका देगा USA, एक तो है केएल राहुल का जिगरी दोस्त

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
USA Predicted XI: टीम इंडिया के खिलाफ इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मौका देगा USA, एक तो है केएल राहुल का जिगरी दोस्त

USA Predicted XI: कनाडा और पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद मेजबान टीम संयुक्त राज्य अमेरिका का सामना भारत से होने जा रहा है। 12 जून को न्यू यॉर्क में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए का प्रदर्शन जोरदार रहा है।

शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम ने अपने अभियान का आगाज किया है। वहीं, अब रोहित शर्मा एंड कंपनी को मात देकर सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि IND vs USA मैच में अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन (USA Predicted XI) कैसी हो सकती है?

USA Predicted XI: ओपनिंग जोड़ी

  • भारतीय टीम के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से ओपनिंग के लिए स्टीवन टेलर आ सकते हैं। पिछले मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे।
  • इसलिए अब उनसे बड़ी और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान मोनंक पटेल उतरेंगे। PAK vs USA मैच में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
  • उनके बल्ले से 38 गेंदों में 50 रन निकले थे।
  • इसकी बदौलत यूएसए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। लिहाजा, भारत के खिलाफ मैच में मोनंक पटेल का मकसद एक शानदार पारी खेलना होगा।

ऐसा नजर आ सकता है मध्यक्रम

  • टीम इंडिया के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका की प्लेइंग इलेवन (USA Predicted XI) के मध्यक्रम में ऐंड्रियस गौस, ऐरन जोन्स और नीतीश कुमार नजर आ सकते हैं।
  • पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में इन बल्लेबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऐंड्रियस गौस आ सकते हैं।
  • पिछले मैच में उन्होंने 26 गेंदों में 35 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर ऐरन जोन्स बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं, जिन्होंने हालिया मैच में 36 रन जड़े थे।
  • पांचवें नंबर पर भारतीय मूल के नीतीश कुमार को भेजा जा सकता है। संभावना है कि निचेल क्रम में मोर्चा कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह संभालेंगे।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों का मौका

  • अंत में बात की जाए अमेरिका के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं। PAK vs USA मैच में तेज गेंदबाज जसदीप सिंह काफी महंगे सबीत हुए थे।
  • इसलिए अब उन्हें भारत के खिलाफ ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह शयन जहांगीर को प्लेइंग इलेवन मे (USA Predicted XI) शामिल करने की संभावना है।
  • इसके अलावा टीम में और भी कोई बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है। कोरी एंडरसन, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • गौरतलब है कि सौरभ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ भी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
  • स्पिन गेंदबाजी के लिए नॉस्थुश केनजिगे और हरमीत सिंह का प्लेइंग इलेवन (USA Predicted XI) में चयन हो सकता है।

IND vs USA मैच के लिए अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • अमेरिका की संभावित प्लेइंग-XI: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गॉस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शयन जहांगीर, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team T20 World Cup 2024 Monank Patel IND vs USA IND vs USA 2024