6 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। डैलस में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में बाबर आजम एंड कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिकसे चलते उसके हाथों करारी शिकस्त लगी।
पाकिस्तान जैसी बड़ी और खूंखार टीम के खिलाफ जीत अमेरिका क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है। इसलिए मेजबान टीम के USA vs PAK मैच अपने नाम कर लेने के बाद अमेरिकी फैंस सड़कों पर जोरों से जश्न मनाते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
T20 World Cup 2024 में अमेरिका की जीत का जश्न
- आईसीसीई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 11वां मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। डैलस में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
- टॉस जीतकर मेजबान अमेरिका टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम एंड कंपनी को बुलाया, जिसके बाद पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
- ऐसे में पाक टीम स्कोरबोर्ड पर 159 रन ही लगा सकी। जवाब में USA ने भी 20 ओवर में 159 रन बना दिए और दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई होगा।
अमेरिकी फैंस के सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
- सुपर ओवर में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान को 19 रन का लक्ष्य दिया, जिसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 13 रन ही बनाने में सफल रही।
- इसी के साथ अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। USA के मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद टीम के फैंस जोरों-शोरों से जश्न मनाते दिखे।
- दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि अमेरिका क्रिकेट टीम के फैंस का है। यूएसए बनाम PAK मैच का न्यूयॉर्क शहर के WTC सेंटर में स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था।
The Celebrations in the USA when USA beat Pakistan in T20 World Cup 2024. 🔥
- Historic Moments for USA Cricket. pic.twitter.com/qJ1cC7gOdx
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 6, 2024
कुछ देर के लिए बंद हुए ट्रैफिक सिग्नल
- स्क्रीनिंग पर इस मैच को देखने के लिए बड़ी तदाद पर अमेरिकी प्रशंसक पहुंचे थे। जैसे ही अमेरिका ने मैच जीत लिया, उसके बाद वहां मौजूद सभी फैंस सड़क पर जोरों से जश्न मनाने लगे।
- बता दें कि कहा जा रहा है कि इस सेलिब्रेशन के चलते WTC पर ट्रैफिक सिग्नल को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। वहीं, अब फैंस के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
- मालूम हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यह अमेरिका की दूसरी जीत है। पाकिस्तान से पहले वह कनाडा को मात देने में सफल रही थी।
Signal dropped out for the final ball at the live site! My new mate Michael revealing the news to the 100-odd fans that were off to a super over. Drama. #T20WorldCup https://t.co/dkUeVtmhT7 pic.twitter.com/saimiJYAXf
— Adam Collins (@collinsadam) June 6, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां