New Update
T20 World Cup 2024: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग कोई नई बात नहीं है। इतिहास में कई बार खिलाड़ी पैसों के लिए अपनी टीम के साथ गद्दारी कर चुके हैं। 'जेंटलमैन' गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में भ्रष्टाचार लगातार खेल अधिकारियों की सिरदर्दी बढ़ा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मैच फिक्सिंग की बातों ने खबरों का माहौल गर्म दिया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा विश्व कप के एक मुकाबले में टीम ने मैच फिक्सिंग करने की कोशिश की थी। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
T20 World Cup 2024 में चल रही फिक्सिंग?
- बुधवार से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 के चरण का आगाज होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।
- पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप स्टेज के दौरान केन्या के पूर्व तेज गेंदबाज ने युगांडा के टीम सदस्य को अलग-अलग नंबर से कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की थी।
- आईसीसी के सख्त भ्रष्टाचार विरोधी प्रोटोकॉल को पालन करते हुए युगांडा के खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी एसीयू अधिकारियों को दे दी। पीटीआई को सूत्र ने कहा,
- "इसमें कोई हैरानी नहीं कि यह व्यक्ति युगांडा राष्ट्रीय टीम के सदस्य पर निशाना साध रहा था। बड़े देशों की तुलना में सहायक देशों के खिलाड़ी को संपर्क करना आसान है, लेकिन इस मामले में जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया, उसने आईसीसी को जल्द ही जानकारी दी।"
वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भी हुई थी फिक्सिंग की कोशिश
- गौरतलब है कि इससे पहले भी विश्व कप में मैच फिक्सिंग की कोशिश हो चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप 2011 में कथित बुकी ने कनाडा के तब 20 साल के खिलाड़ी हमजा तारीक से संपर्क किया था।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि आईसीसी पहले भी कई खिलाड़ियों मैच फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध लगा चुका है। पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक को मैच फिक्सिंग के लिए बैन झेलना पड़ा था।
- इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय शर्मा का नाम भी मैच फिक्सिंग के आरोप में सामने आ चुके है। इन खिलाड़ियों पर भी बैन लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां