VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत के घमंड में चूर हुए उगांडा के खिलाड़ी, खेल भावना की उड़ाई धज्जियां, बियर पी-पीकर मनाया जश्न 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के नौवें मुकाबले में युगांडा क्रिकेट टीम का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ। प्रोविडेंस के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें युगांडा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। T20 World Cup 2024 का यह मुकाबले अपने नाम कर लेने के बाद खिलाड़ी जोरों-शोरो से जश्न मनाते दिखाई दिखाई दिए। लेकिन इस दौरान एक खिलाड़ी ने खेल भावना की धज्जियां उड़ाते हुए चौंकाने वाली हरकत कर दी। यह खिलाड़ी मैदान पर सरेआम बियर का कैन थामे नजर आया। 

T20 World Cup 2024 में जीत दर्ज करने के बाद युगांडा ने किया ऐसा सेलब्रेशन 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दस मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। वहीं, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए मैच में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी।
  • हालांकि, बाजी युगांडा की टीम ने मार ली। ब्रायन मसाबा की अगुवाई वाली टीम ने तीन विकेट से मैच पर कब्जा किया। मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद युगांडा के खिलाड़ी खुशी से जश्न मनाते दिखाई दिए।
  • इस बीच एक खिलाड़ी अलग ही स्टाइल में सेलिब्रेशन नजर आया। दरअसल, युगांडा के मैच जीत जाने के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर आ गए।

युगांडा के जश्न का वीडियो हुआ वायरल 

  • जश्न दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिंसन ओबुया एक कैन के साथ सेलिब्रेट करते दिखे। उनके अलावा मैनेजमेंट का एक और शख्स हाथ में कैन थामे दिखा।
  • ऐसे में फैंस इस जश्न से कुछ खास खुश नहीं हुए और युगांडा के खिलाड़ियों को फटकार लगाई। बहरहाल,यह केन बीयर की है या नहीं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
  • मालूम हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पापुआ न्यू गिनी को मात देकर युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत दर्ज की।  इससे पहले वह इस टूर्नामेंट का कोई भी मैच अपने नाम कर सकी है।
View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

युगांडा ने हासिल की ऐतिहासिक जीत

  • मैच के हाल पर नजर डाले तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए पापुआ न्यू गिनी का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका।
  • हिरी हिरी ने सर्वाधिक 15 रन की पारी खेली। उनके अलावा लेगा सियाका और किप्लिन डोरिगा ने 12-12 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज 5 से ज्यादा रन नहीं बना पाया।
  • जवाब में रियाजत अली शाह ने 33 रन की बड़ी पारी खेल युगांडा की जीत की नींव रखी। अंत में जुमा मियाजी ने 13 रन जड़कर मैच टीम के नाम लिखा दिया। पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

T20 World Cup 2024 PNG vs UGA