New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नौवें मुक़ाबले में युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। पपुआ न्यूगिनी की टीम को मात देकर युगांडा (PNG vs UGA) ने टी20 विश्व कप की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुक़ाबले में पपुआ न्यूगिनी को तीन विकेट से करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी असद वाला की अगुवाई वाली टीम की पारी 77 रनों पर सिमट गई। जवाब में युगांडा ने जैसे-तैसे सात विकेट के नुक़सान पर 78 रन बना दिए और PNG vs UGA मैच पर क़ब्ज़ा किया।
PNG vs UGA: युगांडा के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
- टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी के लिए आई असद वाला की कप्तानी वाली पपुआ न्यूगिनी टीम (PNG vs UGA) ने अपने फ्लॉप शो के बाद 19.1 ओवर में ऑलआउट होकर 78 रन का टारगेट सेट किया।
- युगांडा के गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के सामने पपुआ न्यूगिनी की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलीयन लौटते रहें।
- पापुआ न्यू गिनी के लिए सबसे ज्यादा रन हिरी हिरी ने बनाए। उन्होंने 19 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। उनके अलावा लेगा सियाका और किप्लिन डोरिगा ने 12-12 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू पाया।
- युगांडा के लिए अल्पेश रामजनी, कॉसमास क्येवूता, जुमा मियाजी और फ्रैंक नसूबूगा ने दो-दो सफलता हासिल की। ब्रायन मसाबा को एक विकेट मिली।
रियाजत अली शाह की बल्लेबाजी ने दिलाई युगांडा को ऐतिहासिक जीत
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए युगांडा टीम के लिए सर्वाधिक रन रियाजत अली शाह ने बनाए। 56 गेंदों में एक चौके की मदद से उन्होंने 33 रन की पारी खेली। जुम्मा मियागी के बल्ले से 16 गेंदों पर 13 रन निकले।
- हालांकि, सात बल्लेबाज दस रन तक का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। लेकिन रियाजत अली शाह की धीमी पारी युगांडा के काफी काम आई और उसने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
- पापुआ न्यू गिनी (PNG vs UGA) के लिए आलेई नाओ और नॉर्मन वानुआ ने दो-दो विकेट निकाली। चैड सोपर और असद वाला ने एक-एक सफलता दिलाई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां