New Update
Travis Head: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 को समाप्त हुए भले ही छह महीने से अधिक का समय हो गया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली हार की कड़वी यादें अभी भी भारतीय प्रशंसकों के जेहन में ताजा है. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने तूफानी पारी खेल रोहित शर्मा को धूल चटाई थी.
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर उन्होंने अपनी टीम के नाम खिताबी जीत लिख दी थी. वहीं, अब भारतीय टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान के शुरू होने से पहले ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऐसा बयान दिया है, जो टीम इंडिया और उसके फैन्स के जख्मों पर जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करेगा.
Travis Head ने छिड़का टीम इंडिया के जख्मों पर नमक
- हाल ही में ट्रेविस हेड (Travis Head) का 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' के साथ एक इंटरव्यू हुआ, जिसमें उनसे सवाल किया गया कि गर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिलती हैं तो क्या होगा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने (Travis Head) कहा कि,
- “अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच होता है तो ये बहुत ही अच्छा मैच होगा और मेरे ख्याल से सभी को काफी पसंद आएगा. क्योंकि वह जानते हैं कि पिछली दो बार फाइनल में क्या हो चुका है.”
- “अगर ऐसा हुआ तो भारत जरूर बदला लेना चाहेगा और मुझे उम्मीद है कि हम फाइनल तक जाएं और सामने से भारत की टीम आए. इसके बाद देखेंगे कि क्या होता है.”
रोहित शर्मा की कप्तानी पर Travis Head ने दिया बयान
- ट्रेविस हेड ने बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने (Travis Head) कहा कि,
- “मुझे नहीं लगता कि रोहित को लेकर ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत है. वह पिछले कुछ समय से एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और साथ ही एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं.”
- “मुझे लगता है कि आप चार से पांच टीमों के नाम बता सकते हैं जो इस रेस में शामिल होने जा रही हैं. उनके लिए अटैकिंग क्रिकेट खेलना बहुत ज़रूरी है.”
- “रोहित और विराट और स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए भारत भी प्रबल दावेदारों की रेस में शामिल है.”
- मालूम हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा. दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत आपस में भिड़ सकते हैं.