These legendary Indian players including Sachin Tendulkar congratulated Team India for winning the t20-world-cup-2024

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने फाइनल मैच खेला, जिसमें टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। इसके बाद से ही रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने पर भारतीय दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को बधाई दी है।

भारत ने जीता T20 World Cup 2024 का खिताब

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की।
  • केनिंगस्टन ओवल मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 47 रन और शिवम दुबे ने 27 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।

टीम इंडिया दूसरी बार बनी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन

  • जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। लेकिन अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने कसी हुई गेंदबाजी कर मैच का रुख ही बदल दिया।
  • जहां एक ओवर में अक्षर पटेल ने 24 रन लुटाए, वहीं 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत के नाम खिताबी जीत लिख दी।
  • टीम इंडिया ने सात रन से मैच अपने नाम किया। लगभग 17 साल के बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत पाई है। ऐसे में एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक तमाम भारतीय दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को बधाई दी।

टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर भारत दिग्गजों की प्रतिक्रिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां