Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। वैश्विक टूर्नामेंट में टीम का फ्लॉप प्रदर्शन देख फैंस और क्रिकेट दिग्गज कप्तान पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। जबकि खुद कप्तान बाबर आजम पाक टीम की असफलता से पल्ला झाड़ चुके हैं। इस बीच उनको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह (Babar Azam) और टीम के अन्य पांच खिलाड़ी अपने देश लौटने की बजाय दूसरी जगह चले गए हैं।

पाकिस्तान नहीं लौटे Babar Azam

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बहुत ही बुरी नजर आई थी। बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी को संयुक्त राज्य अमेरिका जैसी टीम के हाथों झेलनी पड़ी थी।
  • इसके बाद टीम इंडिया ने उसको पटखनी दी और इसी के साथ उसके सुपर-8 में जाने की उम्मीदें टूट गई। हालांकि, जैसे-तैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने अंतिम दो मैच जीत टीम की लाज बचा ली।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम को लेकर बड़ा दिया था, जिसमें उन्होंने अन्य खिलाड़ियों पर टीम की असफलता के आरोप लगाए।

Babar Azam समेत ये 6 खिलाड़ी नहीं पहुंचे देश

  • बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा था कि मैंने थोड़ी कप्तानी मांगी थी। मैं 11 प्लेयर्स की जगह नहीं खेल सकता। सभी को अपनी-अपनी भूमिका के बारे में पता है।
  • वहीं, अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बाबर आजम और पांच अन्य खिलाड़ी मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रउफ, शादाब खान और आजम खान ने पाकिस्तान लौटने की जगह छुट्टियां मनाने का फैसला किया है।
  • नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह छह खिलाड़ी लंदन में अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएंगे। इस बीच यह भी दावा किया गया है कि कुछ खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम की स्थानीय लीग में शिरकत कर सकते हैं।

हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा

  • गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान टीम को लेकर हेड कोच गैरी कर्स्टन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने टीम में अलगाव की खबरों की पुष्टि की है।
  • हेड कोच ने बताया कि अब तक जितनी भी टीमों की कोचिंग की यह सबसे अलग है। यहां कोई किसी का सपोर्ट नहीं करता। उनमें टीम भावना की कमी है।
  • पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस पर उन्होंने कहा कि उनकी सेहत बेहद ही खराब है। इसके अलावा वह कौशलता के मामले में कई साल पीछे हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां