IND vs PAK मैच से पहले ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, T20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाली भिड़ंत पर तोड़ी चुप्पी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs PAK मैच से पहले ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, T20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाली भिड़ंत पर तोड़ी चुप्पी

Rishabh Pant: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में होना है. मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच है. मैच के सारे टिकट बिक हो चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी 9 जून का इंतजार है. मैच से पहले बयानों का दौर जोरों पर है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी एक अहम बयान दिया है.

Rishabh Pant का बयान

  • भारत और पाकिस्तान मैच से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अहम बयान दिया है. पंत ने कहा है कि दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है.
  • दबाव इसलिए होता है कि इस मैच फैंस ध्यान से देखते हैं और लंबे समय तक याद रखते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है.

लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  30 दिसंबर 2022 को एक जानलेवा कार दुर्घटना में बाल बाल बचे थे.
  • इंजरी की वजह से वे लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी की थी और दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी.
  • दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें विश्व कप 2024 के लिए प्लेइंग XI में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें-T20 वर्ल्ड कप 2024 में टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये खतरनाक ऑलराउंडर, एक भी मैच में रोहित नहीं देंगे जगह?

पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

  • आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप 2024 में जगह बनाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
  • पंत ने अपने दमदार फॉर्म के संकेत बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्म अप मैच में दिखाए थे. पंत ने 32 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए थे. उन्हें ऐसी ही तूफानी पारी विश्व कप में अहम मैचों में भी खेलनी होगी.
  • अगर पंत का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो भारतीय मध्यक्रम मजबूत होगा और टीम के चैंपियन बनने की संभावना ज्यादा मजबूत होगी. बता दें कि पंत ने 66 मैचों की 56 पारियों में 987 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत, पैट कमिंस समेत इन 3 खिलाड़ियों ने दिया टीम को धोखा!

rishabh pant IND vs PAK T20 World Cup 2024