T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत, पैट कमिंस समेत इन 3 खिलाड़ियों ने दिया टीम को धोखा!

Published - 04 Jun 2024, 11:04 AM

Pat Cummins lost luggage en route to Barbados; Glenn Maxwell, Mitchell Starc faced flight delays

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व कप 2024 के लिए दो भागों में वेस्टइंडीज़ रवाना हुई. इस बार ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है. टीम ने दो अभ्यास मुकाबला भी खेला. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में कंगारुओं को मेज़बान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब टी-20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों की मुसीबत बढ़ चुकी हैं. पैट कमिंस समेत इन 3 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज़ में भारी समस्या का सामना करना पड़ा.

T20 World Cup 2024 से पहले बड़ी समस्या

  • दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दूसरे बैच में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज़ के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन इस यात्रा में इन तीनों खिलाड़ियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस (Pat Cummins) का बारबाडोस जाते समय सामान खो गया. जबकि मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की उड़ान में देरी हो गई. ऐसे में कंगारू टीम के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
  • ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 की वजह से वेस्टइंडीज़ देरी से रवाना हुए थे. आईपीएल 2024 में तीनों खिलाड़ियों की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

कितनी तैयार है ऑस्ट्रेलिया?

  • ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच की अगुवाई में साल 2021 में टी-20 विश्व कप का आखिरी खिताब जीता था. इसके बाद साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा.
  • कंगारुओं ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित नहीं किया. हालांकि अब मिचेल मार्श पर कप्तानी का ज़िम्मा दिया गया है.
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार वेस्टइंडीज़ की पिचों को भलि भाति जानने के लिए खूब पसीने बहा रही है. टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 6 जून से करेगी, जहां उसका सामना ओमान से होगा.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा;

रिजर्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 pat cummins australia cricket team