IND vs ENG: सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन की एंट्री, तो इस ऑलराउंडर की हुई छुट्टी

Published - 26 Jun 2024, 07:12 AM

IND vs ENG: सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन की एंट्री, तो इस ऑलराउंडर की हुई...

IND vs ENG: 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल टिकट दिलवाने की होगी। गयाना में दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऐसे में अब भारतीय टीम का मकसद फाइनल में जाने का होगा।

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह सेमीफाइनल के लिए भी यही टीम रखेंगे। लेकिन इस मैच को जीतने के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूरी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट IND vs ENG मैच के लिए नई अंतिम एकदश तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में किस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है?

IND vs ENG मैच में भारत के ओपनिंग पेयर में होगा बदलाव!

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली संयुक्त रूप से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें हैं।
  • हालांकि, इस बीच कप्तान हिटमैन ने दो अर्धशतक जड़ प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। लेकिन विराट कोहली अभी तक रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
  • छह मुकाबलों की छह पारियों में वह 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। किंग कोहली की इस बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस और टीम प्रबंधन का काफी दिल दुखाया है।
  • जबकि रोहित शर्मा भारत के लिए सर्वाधिक रन जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने छह मैच की छह पारियों में 160 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं।
  • दूसरी ओर, विराट कोहली के बल्ले से महज 66 रन ही निकले हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को IND vs ENG मैच में इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी।

इस बल्लेबाज की हो सकती है टीम में एंट्री

  • इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच (IND vs ENG) में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव भारत के बल्लेबाजी क्रम की मजबूत कड़ी हैं, लेकिन शिवम दुबे टीम की कमजोरी साबित हुए हैं।
  • वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सेमीफाइनल मैच अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट शिवम दुबे को ड्रॉप कर सकती है।
  • उनकी जगह टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। वह अभी तक बेंच गर्म करते नजर आए हैं। शिवम दुबे की खराब बल्लेबाजी ने उनके लिए टीम के दरवाजे खोल दिए हैं।

IND vs ENG मैच में ये खिलाड़ी निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

  • संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए ऋषभ पंत का आना तय है। वह 167 रन बनाने में सफल रहे हैं।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आएंगे, जिन्होंने दो अर्धशतक के बूते 149 रन जड़े हैं। फिनिशर की भूमिका अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निभाएंगे।
  • उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। उनके अलावा इस किरदार में अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं । हालांकि, वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी क्रम

  • अंत में नजर डाली जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कोई नहीं होंगे। भारत को सेमीफाइनल (IND vs ENG) में पहुंचाने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है।
  • तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला है। वहीं, कुलदीप यादव ने स्पिनर की भूमिका बखूबी निभाई है। इस बीच रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल लय से भटके नजर आए।

IND vs ENG मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

  • सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IND vs ENG 2024 T20 World Cup 2024 Ind vs Eng Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.