रोहित को मिलेगा नया जोड़ीदार, तो हार्दिक पंड्या बाहर, T20 World Cup 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लग सकती है मुहर
रोहित को मिलेगा नया जोड़ीदार, तो हार्दिक पंड्या बाहर, T20 World Cup 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लग सकती है मुहर

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के दावेदार के रुप में उतरेगी. रिपोर्टों के मुताबिक विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है इस बार टीम में कई हैरान करने वाले नाम दिख सकते हैं. आईए देखते हैं कि टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है.

T20 World Cup 2024: इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

  • टी 20 विश्व कप के लिए बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है.
  • विश्व कप में रोहित शर्मा विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल को रिजर्व ओपनर के तौर पर रखा जा सकता है. आईपीएल 2024 में विराट 7 मैच में 361, रोहित 6 मैच में 261, शुभमन गिल 6 मैच में 255 रन बना चुके हैं.
  • सूर्या इंजरी की वजह से शुरुआती मैचों से बाहर थे तो रिंकू को सीजन में अबतक बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.
  • पंत और संजू दोनों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज के प्रमुख और संभावित कंडिडेट के रुप में आगे आए हैं. सैमसन 6 मैच में 264 और पंत 6 मैच में 194 रन बना चुके हैं.

T20 World Cup 2024: इन ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका

  • टी 20 विश्व कप में ऑलराउंडर्स का चयन बेहद अहम है. टीम में ऐसे ऑलराउंडर्स चाहिए जो गेंद और बल्ले से मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ सकें.
  • संभावना है कि विश्व कप के लिए बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया जाए.
  • शिवम दुबे आईपीएल 2024 में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में नजर आए हैं और 6 मैचों में 242 रन बना चुके हैं.
  • हार्दिक, पटेल और जडेजा का प्रदर्शन शिवम के मुकाबले कमजोर है लेकिन ये तीनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और बड़े टूर्नामेंट का दबाव झेलने में सक्षम हैं. इसलिए इन्हें मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा में इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते है मोहम्मद शामी, बताया चौकाने वाला नाम

T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. बुमराह 6 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं जबकि अर्शदीप सिंह 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं.
  • अर्शदीप सिंह टी 20 विश्व कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं दो स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.
  • कुलदीप जारी आईपीएल में 3 मैचों में 6 तो चहल 6 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

T20 World Cup 2024: संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह समेत इन 3 खिलाड़ियों की जगह पर मंडराया खतरा, T20 वर्ल्ड कप में ये सीनियर खिलाड़ी छीन सकता है जगह