Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सफल ऑपरेशन के बाद क्रिकेट से दूर हैं और तेजी से रिकवरी की प्रकिया से गुजर रहे हैं. फिलहाल अपने होम टाउन में मौजूद मोहम्मद शमी के लिए वक्त गुजारने का सबसे बढ़िया तरीका आईपीएल देखना है. आईपीएल देखते हुए वे क्रिकेट की बारिकीयों पर नजर बनाए हैं. शमी (Mohammed Shami) के इंस्टा पोस्ट और वीडियोज भी काफी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में शमी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद ये स्पष्ट हो गया है कि वे बतौर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी को पसंद करते हैं.

Mohammed Shami: इस खिलाड़ी की बैटिंग देखना पसंद

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मुंबई में सीएसके और एमआई के बीच हुए मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
  • शमी ने कहा कि, रोहित शर्मा की बैटिंग मेरी पसंदीदा है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ बहुत अच्छी बैटिंग की.
  • उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का सपोर्ट नहीं मिला लेकिन अंत तक क्रीज पर टिके रहते हुए शतक लगाना रोमांचक था.
  • शमी के इस बयान से ये साफ हो गया है कि वे रोहित शर्मा को अपना फेवरेट बल्लेबाज मानते हैं और उन्हीं की बल्लेबाजी देखना उन्हें पसंद है.

कुछ समय पहले भी दिया था ये बयान

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कुछ समय पहले एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था. उनसे विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर बल्लेबाज पूछा गया था.
  • तब शमी ने बेहतर बल्लेबाज के रुप में विराट कोहली का नाम लिया था लेकिन साथ ही कहा था कि रोहित बहुत खतरनाक बल्लेबाज है.
  • जबतक वो क्रीज पर होता है गेंदबाजों की जमकर धुनाई करता है.

ये भी पढ़ें- “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

कब तक होगी वापसी?

  • ऑपरेशन के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल अपने घर पर मौजूद हैं. उन्होंने रिकवरी की प्रकिया शुरु कर दी है.
  • हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली थी. वीडियो में वे पहले कुर्सी पर बैठ कर गेंद फेंक रहे हैं. फिर खड़े हो जाते हैं.
  • वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि 130 करोड़ लोगों के भरोसे की जिम्मेदारी उठाने के लिए मेहनत करना होगा. इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है.
  • आईपीएल 2024 और विश्व कप 2024 से बाहर हो चुके मोहम्मद शमी इस साल के अंत तक क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
  • रिपोर्टों के मुताबिक वे दिंसबर-जनवरी 2024-20245 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- “उसको जरूर खिलाओ” इरफान पठान ने BCCI को दी खास सलाह, हार्दिक-सूर्या नहीं इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने की उठाई मांग