IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, सिराज-सूर्या बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों की हुई सरप्राइस एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team-india-probable-playing-xi-against-pakistan-in-ind-vs-pak-match for t20-world-cup-2024

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सबसे अहम और रोमांचक मुकाबला 9 जून को नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीत कर सुपर 8 के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने उतरेगी.

वहीं पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में यूएसए जैसी नई टीम से हार का सामना करना पड़ा था इसलिए पाकिस्तान भी भारत पर पलटवार के इरादे से उतेरगी. आईए देखते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.

IND vs PAK: भारतीय टीम का संभावित टॉप ऑर्डर

  • भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली करते नजर आ सकते हैं. इन दोनों ने आयरलैंड के खिलाफ भी ओपनिंग की थी.
  • हालांकि ओपनिंग के तौर पर बदलाव भी देखने को मिल सकता है. क्योंकि पहले मैच में विराट सफल नहीं रहे थे. ऐसे में रोहित यशस्वी को एंट्री दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो किंग कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे.
  • इस बदलाव की वजह से सूर्या का पत्ता मध्यक्रम से कट सकता है.
  • विराट पिछले मैच में नहीं चले थे लेकिन उनका टी 20 विश्व कप और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. टी 20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में विराट की पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की ऐतिहासिक पारी को कौन भूल सकता है.
  • विराट एक बार फिर अपने पसंदीदा विपक्षी के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था.
  • तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं. पंत अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन सूर्या को एक अच्छी पारी की तलाश है.

IND vs PAK: भारतीय टीम का संभावित मीडिल ऑर्डर

  • पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के मध्यक्रम में ऑलराउंडर ही ज्यादा दिखेंगे. पांचवें नंबर पर शिवम दुबे, छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा दिख सकते हैं.
  • आठवें नंबर पर अक्षर पटेल को भी मौका दिया जा सकता है. टीम इन सभी 4 ऑलराउंडर्स से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अहम योगदान की उम्मीद करेगी.

ये भी पढ़ें- यशस्वी और गिल का एक साथ करियर खत्म करने पर उतरा यह खिलाड़ी, 25 गेंदों में शतक जड़ टीम इंडिया में ठोका एंट्री का दावा

IND vs PAK: गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव

  • पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं. तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है जबकि स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव की टीम में एंट्री हो सकती है.
  • कुलदीप आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेले थे. इस तरह टीम इंडिया में गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, हार्दिक, शिवम के रुप में 3 तेज गेंदबाजी विकल्प और जडेजा, अक्षर और कुलदीप के रुप में 3 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प रहेंगे.
  • अगर ऐसा होता है तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

IND vs PAK: भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ ये फ्लॉप खिलाड़ी होगा बाहर, विश्व चैंपियन बनाने वाले की बाबर कराएंगे वापसी, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Rohit Sharma Suryakumar Yadav IND vs PAK Mohammed Siraj T20 World Cup 2024