यशस्वी और गिल का एक साथ करियर खत्म करने पर उतरा यह खिलाड़ी, 25 गेंदों में शतक जड़ टीम इंडिया में ठोका एंट्री का दावा

Published - 08 Jun 2024, 10:20 AM

Abhishek Sharma can join Team India in place of Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill.

Team India: मौजूदा भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को खूब मौके दिए जा रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में भी जायसवाल को भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में रखा गया है, जबकि शुभमन गिल को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम में मौका मिला.

लेकिन आईपीएल 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसतन रहा था. इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को मौका दिया गया. हालांकि अब एक बाएं हाथ का खिलाड़ी यशस्वी और गिल के करियर को अकेले ही खत्म कर सकता है. आईपीएल 2024 के बाद भी इस खिलाड़ी का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

जायसवाल और गिल का औसतन प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से एक भी बड़ी पारियां नहीं निकली थी. वे राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. हालांकि अंत में उन्होंने कुछ मुकाबले में बड़ी पारियां खेली थी.
  • वहीं गिल की बात करें तो उन्होंने भी खासा कमाल नहीं किया था. गिल पर गुजरात टाइटंस की कप्तानी का दबाव साथ देखनो को मिल रहा था.
  • जायसवाल ने आईपीएल 2024 के 15 मैच में 435 रनों को अपने नाम किया, जबकि गिल ने 12 मैच में 426 रन बनाए थे. हालांकि अब इन दोनों पर एक भारतीय खिलाड़ी काफी भारी पड़ सकता है और टीम इंडिया में अपनी जगह भी बना सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

  • हम बात कर रहे हैं उभरते हुए बाएं हाथ के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की, जो जल्द ही भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 में अभिषेक के बल्ले से कई बड़ी पारियां देखनो को मिली थी. उन्होंने तूफानी पारी खेलने के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.
  • हालांकि अब आईपीएल के बाद भी अभिषेक का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने हाल ही में गुरुग्राम के लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिसके एक मैच में उन्होंने केवल 26 ही गेंद पर 103 रनों की तूफानी पारी खेल दी.
  • इस पारी में अभिषेक के बल्ले से 14 छक्के के अलावा 4 चौके भी निकले. माना जा रहा है कि वे जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाते हुए नज़र आएंगे.

आईपीएल 2024 में कमाल प्रदर्शन

  • 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में हैदराबाद की ओर से कमाल का प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी मैच में अच्छा इंटेट दिखाया.
  • उन्होंने खेले गए 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफी कमाल का रहा. उन्होंने 204.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 3 अर्धशतक भी ठोके.

ये भी पढ़ें: 25 से कम उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित-विराट ने खाई थी जगह

Tagged:

shubman gill team india abhishek sharma T20 World Cup 2024 Yashasvi jaisawal