New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs AFG) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है। भारतीय समय अनुसार 20 जून को रात आठ बजे दोनों टीमों का आमना-होगा। ग्रुप स्टेज के तीन मैच बैक टू बैक अपने नाम दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इस भिड़ंत में भी विजयी परचम लहराना चाहेगी।
राशिद खान की अगुवाई वाली टीम अब तक काफी खतरनाक नजर आई है। इसलिए IND vs AFG मैच के लिए कप्तान एक मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनना चाहेंगे। इसी कड़ी में भारतीय टीम के एक खतरनाक और अनुभवी खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?
IND vs AFG मैच में ओपनिंग के लिए आएंगे ये दो बल्लेबाज!
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा आ रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तीन मुकाबलों में उन्होंने 68 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
- उनका साथ देने के लिए मैदान पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते है। हालांकि, इस रोल में अब तक वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
- इसके बावजूद कप्तान ने विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया है। तीन मैच में उनके नाम पांच रन दर्ज है। वहीं, अब वह अच्छी पारी खेल फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर में मिल सकता है इन खिलाड़ियों
- IND vs AFG मैच में टीम इंडिया के मध्यक्रम में ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की आने की संभावना है।
- डेढ़ साल तक टीम से दूर रहने के बाद उन्होंने शानदार कमबैक किया। इस समय वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तीन मैच में वह 96 रन बना चुके हैं।
- चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। भले ही वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उन्होंने टीम के लिए किफायती प्रदर्शन किया है।
यह खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका
- शिवम दुबे के पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। आईपीएल 2024 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई थी। लेकिन विश्व कप में वह अभी तक फ्लॉप नजर आए हैं।
- इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया है। इसलिए IND vs AFG मैच में शिवम दुबे को एक बार फिर मौका मिल सकता है।
- फिनिशर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। यह दोनों मैच में टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे। हालांकि, अभी तक दोनों ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
इस धाकड़ खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कटेगा पत्ता
- IND vs AFG मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, टीम के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।
- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में वह अपना योगदान देने में असफल रहे। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है।
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम
- अंत में बात की जाए IND vs AFG मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है।
- तेज गेंदबाजी में मोर्चा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। इनके अलावा हार्दिक पंड्या भी टीम के एक और तेज गेंदबाज होंगे।
- स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के कंधों पर होगी। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी बतौर स्पिनर कप्तान इस्तेमाल करेंगे। वह तीन मैच में तीन विकेट ले चुके हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय की संभावित प्लेइंग इलेवन
- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां