अगले 48 घंटे में संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, BCCI पहले ही दे चुका था आखिरी चेतावनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अगले 48 घंटे में संन्यास का ऐलान करेंगे Team India के ये 3 खिलाड़ी, BCCI पहले ही दे चुका था आखिरी चेतावनी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) का सामना इंग्लैंड से होने वाला है। भारतीय समयानुसार 27 जून को रात आठ बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। वेस्टइंडीज में खेला जा रहा टी20 विश्व कप कुछ भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी हो सकता है।

भारत लौटने के बाद कुछ खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक फैसले से इस बात पर मुहर भी लग गई है कि वर्ल्ड कप के बाद टीम के कुछ प्लेयर रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। तो आइए इस लख के जरिए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं!

Team India के ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद लेंगें संन्यास!

विराट कोहली

  • टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पूरे टूर्नामेंट वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
  • अमेरिका के बाद वेस्टइंडीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा। जबकि यहां उनसे शानदार बल्लेबाजी की अपेक्षा थी। फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए विराट कोहली ने छह मैच की छह पारियों में महज 66 रन बनाए।
  • वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। संभावना है कि वनडे और टेस्ट में फोकस करने के लिए विराट कोहली क्रिकेर के इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।

रोहित शर्मा

  • इस सूची का दूसरा नाम भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह अपनी टीम के लिए किफायती साबित हुए हैं।
  • भले ही कुछ मुकाबलों में उनका बल्ला शांत रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने महफ़िल ही लूट ली।
  • कंगारू गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर रन बनाए। इसके बाद से ही दर्शक रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं।
  • हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इन फैंस के लिए बुरी खबर आ सकती है। दरअसल, बढ़ती उम्र की वजह से 37 वर्षीय बल्लेबाज क्रिकेट के दो या एक ही फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहे।
  • इसलिए वह सीमित ओवर क्रिकेट या टी20 से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 151 टी20 मैच में 3975 रन जड़े हैं, जिसमें पांच शतक भी शामिल है।

रविंद्र जडेजा

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुए भारतीय (Team India) अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में जड्डू बेरंग नजर आए हैं।
  • जहां जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं रवींद्र जडेजा ने विकेट निकाले में मेहनत-मशक्कत की। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी वह अपना जलवा नहीं बिखेर सके।
  • टीम के फिनिशर की भूमिका निभाने में वह असफल रहे। टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच में बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने महज 16 रन बनाए। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो छह पारियों में वह एक विकेट ही झटक सके और औसत 78 का रहा।
  • फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा प्रभावशाली ही रहे हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि वह टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ताकि टीम में युवा खिलाड़ियों को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja T20 World Cup 2024